All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Tata Tech ने 4 मिनट में ढाई गुना कर दिया पैसा, फिर भी 6 कंपनियों से पीछे, किसने दिया था सबसे ज्‍यादा रिटर्न

टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) का स्टॉक 140 फीसदी प्रीमियम के साथ खुला और कुछ ही मिनटों में बीएसई पर 1,334 रुपये पर कारोबार करने लगा, जो इसके इश्यू प्राइस से 168 फीसदी ज्यादा रहा. जनवरी 2008 में बर्नपुर सीमेंट (Burnpur Cement) ने लिस्टिंग के दिन सबसे बड़ी सिंगल-डे वृद्धि दर्ज की थी, जो 286 फीसदी से ज्यादा थी.

नई दिल्ली. टाटा ग्रुप (Tata Group) की इंजीनियरिंग कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए धांसू लिस्टिंग की. कंपनी के शेयर (Tata Tech Share) इश्यू प्राइस से 140 फीसदी के उछाल के साथ लिस्ट हुए हैं. टाटा टेक्नोलॉजीज का स्टॉक अपने इश्यू प्राइस से लगभग 168 फीसदी तक बढ़ गया, जिससे यह लिस्टिंग डे पर सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली भारत में सातवीं कंपनी बन गई. कंपनी का स्टॉक 140 फीसदी प्रीमियम के साथ खुला और कुछ ही मिनटों में बीएसई पर 1,334 रुपये पर कारोबार करने लगा, जो इसके इश्यू प्राइस से 168 फीसदी ज्यादा रहा.

ये भी पढ़ें-  Gandhar Oil IPO Listing: धमाकेदार लिस्टिंग, हर शेयर पर 76% का तगड़ा मुनाफा; Anil Sighvi ने निवेशकों को दी ये सलाह

जनवरी 2008 में बर्नपुर सीमेंट (Burnpur Cement) ने लिस्टिंग के दिन सबसे बड़ी सिंगल-डे वृद्धि दर्ज की थी, जो 286 फीसदी से ज्यादा थी. नवंबर 2021 में लिस्टिंग के दिन सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sigachi Industries Ltd) के शेयर 270 फीसदी तक उछले थे. नवंबर 2007 में एलाइड कंप्यूटर्स इंटरनेशनल (एशिया) के शेयरों ने 214 फीसदी की छलांग लगाई थी.

लिस्टिंग डे पर अक्टूबर 2021 पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence and Space Technologies) ने 185 फीसदी, नवंबर 2007 रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Religare Enterprises Ltd) ने 182 फीसदी और जुलाई 2008 में विशाल रिटेल लिमिटेड (Vishal Retail Ltd) ने 179 फीसदी की बढ़ोतरी की थी.

ये भी पढ़ें- TATA TECH IPO: टाटा टेक की धमाकेदार लिस्टिंग, 1200 रु पर की शुरुआत, निवेशकों को मिला 140% रिटर्न

टाटा ग्रुप की इंजीनियरिंग कंपनी है Tata Tech
बता दें कि टाटा मोटर्स की ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विसेज सब्सिडियरी टाटा टेक वैश्विक ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) को टर्न्की सॉल्यूशंस समेत प्रोडक्ट डेवलपमेंट और डिजिटल सॉल्यूशंस ऑफर करती है. इसके क्लाइंट्स एयरोस्पेस, ट्रांसपोर्टेशन और हैवी मशीनरी जैसे उद्योगों में हैं। टाटा टेक के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है.

ये भी पढ़ें- TCS के शेयरहोल्‍डर्स के ल‍िए खुशखबरी, इस तारीख को 4150 रुपये पर होगा बायबैक

रिकॉर्ड बोली से टूटा था LIC का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि करीब 19 साल बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ आया था. ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी टाटा टेक, टाटा मोटर्स की ​सब्सिडियरी है।टाटा टेक का 3,042.51 करोड़ रुपये का आईपीओ, सब्सक्रिप्शन के लिए 22-24 नवंबर के बीच खुला था. इसे 73.58 लाख आवेदन मिले, जो अब तक का रिकॉर्ड है. पहले यह रिकॉर्ड LIC के नाम था जिसके आईपीओ को पिछले साल मई 2022 में 73.38 लाख एप्लीकेशन मिले थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top