Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में ऑल टाइम हाई के बाद जोरदार करेक्शन देखने को मिल रहा. सोने का भाव घरेलू बाजार के साथ विदेशी बाजारों में भी सस्ता हो रहा है.
ये भी पढ़ें– Paytm बदलने जा रहा है अपनी ये सर्विस, लाखों लोगों को लग सकता है झटका!
इसकी वजह अमेरिका में जारी ताजा रोजगार का आंकड़ा है, जिसकी वजह से बुलियन मार्केट में नरमी देखने को मिल रही है. विदेशी बाजारों में सोना करीब 1 फीसदी तक फिसल गया है.
घरेलू बाजार में सोने का भाव
घरेलू वायदा बाजार में सोने का रेट करीब 130 रुपए गिर गया है. इसका भाव 61591 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जबकि महीने की शुरुआत में भाव 64000 रुपए के पार निकल गया था.
ये भी पढ़ें– 5 बैंकों पर चला RBI का चाबुक, 4 पर ठोका जुर्माना तो एक पर जड़ दिया ताला
विदेशी बाजारों में भी सोने में करेक्शन देखने को मिल रहा है. कॉमैक्स पर सोने का रेट 2010 डॉलर प्रति ऑन्स के करीब आ गया है. बीते हफ्तेभर में सोना करीब 30 डॉलर तक फिसला है.
चांदी भी हुई सस्ती
सोने की तरह चांदी की कीमतों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है. MCX पर चांदी की कीमत 220 रुपए तक गिर गई है. इसकी कीमत फिलहाल 72300 रुपए प्रति किलोग्राम के लेवल पर आ गई है. इंटरनेशनल मार्केट में भी चांदी की कीमत 23.22 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रही. बता दें कि पिछले हफ्ते करीब 4 हफ्तों बाद वीकली गिरावट दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें– Sovereign Gold Bonds: सरकार फिर दे रही सस्ता सोना खरीदने का मौका, इस तारीख को ओपन होगी स्कीम
अमेरिकी रोजगार आंकड़े
अमेरिका में नवंबर का रोज़गार डेटा अनुमान से बेहतर रहा. महीने में 1.99 लाख जॉब्स जोड़ी गयी, जबकि अनुमान 1.9 लाख का था. इस दौरान बेरोज़गारी 3.9% से गिरकर 3.7% पर आ गया. हालांकि, अनुमान 3.9% पर रहने का था.