All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Today: 70,000 के पार पहुंचा Sensex, Nifty ने बनाया नया रिकॉर्ड, Adani के शेयरों में गिरावट

Share Market News Today: बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 70,000 के पार पहुंच गया. यह अभी तक ऑलटाइम हाई लेवल है. निफ्टी (Nifty) ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है, जबकि, अडानी के शेयरों (Adani Share Price) में गिरावट दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ेंStock Market: निफ्टी 21000 के पार, सेंसेक्स 150 अंक मजबूत, INDUSINDBK-HCL टॉप गेनर्स

Stock Market News Today: आज शेयर मार्केट खुलने के कुछ देर बाद ही सेंसेक्स 70,048.90 (Sensex) अंक के नई ऊंचाई पर पहुंच गया. निफ्टी (Nifty) 21,019.80 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा. घरेलू इक्विटी मार्केट्स (Equity Markets) में आगामी हफ्ते की एक्टिविटीज के लिए प्राथमिक चालकों के रूप में निवेशक ग्लोबल ट्रेंड्स, इकोनॉमिक डेटा और आगामी अमेरिकी फेडरल रिजर्व पॉलिसी बैठक पर करीब से नजर रखेंगे.

मार्केट्स का ध्यान डेटा रिलीज पर रहने की उम्मीद है, जिसमें भारत और अमेरिका दोनों के इन्फ्लेशन के डेटा भी शामिल हैं. जानकारों के इंडियन इन्फ्लेशन में बढ़ोतरी दिख रही है, जबकि अमेरिकी आंकड़े स्थिर रहने का अनुमान है. इसके अलावा, भारतीय इंडस्ट्रियल और मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन में बढ़ोतरी की उम्मीद है.

बेंचमार्क सूचकांकों ने बीते हफ्ते लगातार छठे सप्ताह बढ़त दर्ज की, जो तीन वर्षों में सबसे अधिक साप्ताहिक वृद्धि है. यह सकारात्मक गति भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मोनेटरी पॉलिसी की घोषणा और रिवाइज्ड जीडीपी वृद्धि के पूर्वानुमान के बाद आई है.

निफ्टी इंडेक्स (Nifty Index) पहली बार 21,000 अंक के पार पहुंच गया, जबकि सेंसेक्स 70,000.57 के नए ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया.

पिछले हफ्ते टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात का कुल मार्केट कैप 3.04 लाख करोड़ बढ़ गया. इस उछाल का नेतृत्व एचडीएफसी बैंक और एलआईसी ने किया, जो सबसे बड़े प्रॉफिट कमाने वाले के तौर पर सामने आए, जो कि इक्विटी बाजार में आम तौर पर सकारात्मक रुझान को दर्शाता है.

वहीं, बीते माह के आखिरी दिनों से लेकर दिसंबर की शुरुआत में भारी तेजी दर्ज करने वाले अडानी की कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई है.

सोमवार को, एशियन शेयर मार्केट्स में गिरावट देखी गई, जिसमें पांच केंद्रीय बैंक की बैठकें और अमेरिकी इन्फ्लेशन के डेटा जारी होंगे, जो आने वाले वर्ष में त्वरित दर में कटौती की सिरीज के लिए मार्केट की उम्मीदों को तय करने में महत्वपूर्ण हैं.

NSE पर जल्द लिस्ट होगा स्पाइसजेट, स्टॉक 7% से अधिक उछला

एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) के शेयर सोमवार, 11 दिसंबर को सुबह के सौदों में 7 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाकर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें– इस IPO ने ग्रे मार्केट में मचाया धमाल, हर शेयर पर 480 रुपये का मुनाफा होने के मिल रहे संकेत

यह तब हुआ जब कंपनी ने घोषणा की कि वह जल्द ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर अपनी सेक्योरिटीज को लिस्ट करेगी. स्टॉक 7.3 प्रतिशत बढ़कर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम 59 पर पहुंच गया. 23 मई, 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 22.65 से अब यह 106 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया चुका है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top