Mohan Yadav MP New CM: भाजपा विधायक दल की बैठक में मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के लिए मोहन यादव के नाम की घोषणा की गई. इस बैठक से पहले भोपाल में कोर ग्रुप की भी एक अहम बैठक हुई थी. विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 163 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस 66 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही.
ये भी पढ़ें– Article 370 खत्म करने का फैसला वैध, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला
भोपाल. मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे. भाजपा विधायक दल की सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री राजेश शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी होंगे. विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के प्रमुख के. लक्ष्मण और सचिव आशा लाकड़ा भी शामिल थे.
भाजपा ने 17 नवंबर को हुए चुनाव में 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 सीट जीतकर मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखी, जबकि कांग्रेस 66 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही. भाजपा ने चुनाव में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर किसी को पेश नहीं किया था और एक तरह से पूरा प्रचार अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर टिका था. मध्य प्रदेश में भाजपा दो दशक में पांचवीं बार सरकार बनाने जा रही है. इससे पहले वह 2003, 2008, 2013 और 2020 में राज्य में सत्ता में आई थी.