बिज़नेस

Bank Holiday 2023: अगस्त माह में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, किसी काम से बैंक जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday

Bank Holiday 2023: जुलाई माह बीतने वाला है. ऐसे में कोई जरूरी काम रुका हुआ है तो इसको माह की अंतिम तारीख तक पूरा करना बेहतर रहेगा, क्योंकि अगस्त माह में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे. किसी काम से बैंक जानें से पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक करके निकलें.

ये भी पढ़ें– RBI ने स्टार सीरीज बैंक नोटों की वैलिडिटी को लेकर जारी किया क्लैरिफिकेशन, कहा- स्टार (*) चिन्ह को लेकर न हों कन्फ्यूज

Bank Holidays in August 2023: बैंक आम लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. अकाउंट से पैसे निकालने से लेकर पैसे जमा करने, पुराने नोट बदलने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं. अगर आपका भी अगस्त माह में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम रह गया है तो अगस्त में की बैंक हॉलिडे लिस्ट को देखने के बाद ही काम के लिए निकलें.

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) कस्टमर्स की सुविधा के लिए हर साल छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. ऐसे में आप इस लिस्ट को देखकर आसानी से बैंक से जुड़े अपने जरूरी काम की लिस्ट तैयार कर सकते हैं. रिजर्व बैंक की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, अगस्त 2023 में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे.

अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

अगस्त माह में में बैंकों में 14 दिनों का अवकाश रहेगा. इस माह में त्योहारों, जयंती और शनिवार-रविवार के कारण बैंक कई दिन बंद रहेंगे. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा ओणम, रक्षा बंधन के चलते देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे. अगर आपको भी कोई जरूरी काम अगले महीने में पूरा करना है तो छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक अपनी प्लानिंग करें और इस काम को जुलाई में ही निपटा लें.

ये भी पढ़ें– EPFO: किन कामों के लिए नौकरी के बीच में निकाल सकते हैं पीएफ का पैसा, क्‍या हैं इसकी शर्तें और नियम?

अगस्त में बैंक छुट्टियों की लिस्ट

6 अगस्त 2023- रविवार के कारण पूरे देश में छुट्टी रहेगी

8 अगस्त, 2023 – रम फाट के कारण गंगटोक में टेंडोंग लो में छुट्टी रहेगी

12 अगस्त 2023- दूसरे शनिवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

13 अगस्त 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

15 अगस्त 2023- स्वतंत्रता दिवस के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे

16 अगस्त 2023- पारसी नववर्ष के कारण मुंबई, नागपुर और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे.

18 अगस्त 2023- श्रीमंत शंकरदेव तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.

20 अगस्त 2023- रविवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे

26 अगस्त 2023- चौथे शनिवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी

27 अगस्त 2023- रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: आज फ‍िर चढ़ा सोना और चांदी, गोल्‍ड ज्‍वैलरी लेने वालों के ल‍िए झटका; इतना बढ़ गया रेट

28 अगस्त 2023- पहले ओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे

29 अगस्त, 2023- तिरुओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक अवकाश

30 अगस्त- रक्षाबंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे

31 अगस्त 2023 – रक्षा बंधन / श्री नारायण गुरु जयंती / पंग-लाहबसोल के कारण देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक अवकाश

बैंक बंद रहने पर कैसे निपटाएं जरूरी काम?

ये भी पढ़ें– The Gig Economy: गिग इकोनॉमी क्या है, यह कैसे काम करती है और इसमें भारत की क्या भूमिका है?

आज के समय में नई टेक्नोलॉजी के कारण ग्राहक बैंक बंद होने पर भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए वह नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या यूपीआई जैसी नई तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, कैश निकालने के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top