Online SBI Account Transfer: अगर आपका स्टेट बैंक में खाता है और एक जगह से दूसरी जगह पर ट्रांसफर हो गया है, तो SBI खाते को उस ब्रांच में ट्रांसफर करा सकते हैं, जहां आपको सुविधाजनक लगे. इसकी ऑनलाइन प्रॉसेस काफी सरल है.
ये भी पढ़ें– Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, खरीदारी से पहले चेक कर लें ताजा रेट्स
Online SBI Account Transfer: अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बचत खाता या सैलरी अकाउंट है और आपका एक जगह से दूसरी जगह पर ट्रांसफर हो गया है या आप बैंक की सर्विस से संतुष्ट नहीं है तो अपने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) बैंक खाते को उस ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करा सकते हैं. यह काम आप ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं.
आइए, जानते हैं कि एसबीआई खाते को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर कराने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस क्या है?
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाकर शुरुआत करें. यह ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल है जो एसबीआई ग्राहकों को विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें– Loan With Low CIBIL Score: क्या सिबिल स्कोर कम रहने के बावजूद भी आपको मिल सकता है पर्सनल लोन, जानें- यहां
अपने खाते में लॉग इन करें
अपने एसबीआई खाते में लॉग इन करने के लिए अपने इंटरनेट बैंकिंग क्रेडेंशियल्स, जैसे कि उपयोगकर्ता नाम (User Name) और पासवर्ड को भरें. यदि आपके पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है, तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस के लिए सामान्य तौर पर आपको बैंक की होम ब्रांच में जाना होगा. जहां पर आपको जरूरी फॉर्मेलिटीज पूरी करनी होंगी.
बैंक खाता ट्रांसफर सेक्शन में जाएं
सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद, बैंक खाता ट्रांसफऱ सेक्शन में जाएं. वेबसाइट के हिसाब से लेआउट के आधार पर इस सेक्शन का सही स्थान और सेक्शन अलग हो सकता है. खाता सेवाओं या खाता ट्रांसफर से संबंधित ऑप्शन को खोजें.
ये भी पढ़ें– Mankind Pharma IPO की लिस्टिंग के दो दिनों बाद इनकम टैक्स का पड़ा छापा, दिल्ली ऑफिस में तलाशी
ट्रांसफर ऑप्शन का चयन करें
बैंक खाता ट्रांसफर सेक्शन में, आपको अपने खाते को एक शाखा से दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने का ऑप्शन मिल जाएगा. ट्रांसफर प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए उस ऑप्शन पर क्लिक करें.
जरूरी डीटेल्स को भरें
आपको अपने वर्तमान खाते और उस नई ब्रांच से संबंधित डीटेल्स के बारे में जानकारी मांगी जाएगी, जहां आप अपना बैंक खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं. इस जानकारी में आमतौर पर आपकी खाता संख्या, शाखा कोड और नई शाखा का IFSC कोड शामिल हो सकता है. यह सुनिश्चित करें कि आप इस प्रॉसेस में किसी भी गलती या देरी से बचने के लिए डीटेल्स सही तरह से रजिस्टर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें– कानून देता है ‘दबंगई’ का अधिकार! कोई कब्जा कर ले आपकी प्रॉपर्टी तो बिना कोर्ट गए भी पा सकते हैं वापस
ट्रांसफर रिक्वेस्ट को सबमिट करें
जरूरी डीटेल्स भरने के बाद, आपके द्वारा दी गई जानकारी को एक बार फिर ध्यान से चेक कर लें. यह जानकारी सही है इसकी पुष्टि करें. एक बार जब आप संतुष्ट हो जाते हैं, तो ट्रांसफर रिक्वेस्ट को सबमिट कर दें.
ट्रांसफर रिक्वेस्ट फॉर्म जनरेट करें
ऑनलाइन सिस्टम आपके द्वारा प्रदान किए गए डीटेल्स के साथ एक ट्रांसफर रिक्वेस्ट फॉर्म जेनरेट करेगा. इस फॉर्म में एक यूनिक रिफरेंस नंबर होगा, जिसे भविष्य के रिफरेंस के लिए नोट करके सुरक्षित तरीके से रखना चाहिए.
ट्रांसफर रिक्वेस्ट फॉर्म को प्रिंट करके साइन करें
ऑनलाइन सिस्टम द्वारा जेनरेट किए गए ट्रांसफर रिक्वेस्ट फॉर्म को प्रिंट करें. अपने खाते के रजिस्टर साइन के अनुसार फॉर्म पर सिग्नेचर करें. रिक्वेस्ट को मान्य करने और ट्रांसफर को अधिकृत करने के लिए यह करना जरूरी होता है.
नई ब्रांच में जाकर रिक्वेस्ट फ़ॉर्म जमा करें
उस नई ब्रांच में जाएं, जहां आप अपना खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं. सिग्नेचर किए गए ट्रांसफर अनुरोध फॉर्म को किसी भी अन्य डॉक्यूमेंट्स के साथ ले जाएं, जैसे एड्रेस सर्टिफिकेट, पहचान प्रमाण (ID Card) और पासपोर्ट साइज का फोटो. इन डॉक्यूमेंट्स को ब्रांच के अधिकारियों के पास जमा कर दें.
ये भी पढ़ें– Mutual Fund Investment: रिटायरमेंट तक म्युचुअल फंड्स के जरिए एक करोड़ का कार्पस कैसे बनाएं, यहां जानें तरीके
वेरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी करें
नई शाखा आपके खाता ट्रांसफर अनुरोध को प्रमाणित करने के लिए वेरीफिकेशन प्रक्रिया शुरू करेगी. इसमें आपके डॉक्यूमेंट्स को सत्यापित करना, केवाईसी (Know your customer) फॉर्मेलिटीज करना और अपने खाते के डीटेल्स को अपडेट करना शामिल होता है.
वैलिडेशन प्राप्त करें
एक बार वेरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, आपको नई शाखा में अपने खाते के सफल ट्रांसफर के संबंध में बैंक से एक वैलिडेशन मिलेगा. यह वैलिडेशन आपके रजिस्टर ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर पर भेजा जा सकता है.
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)