All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Loan With Low CIBIL Score: क्या सिबिल स्कोर कम रहने के बावजूद भी आपको मिल सकता है पर्सनल लोन, जानें- यहां

cibil score

How to get personal loan with low CIBIL Score: कम क्रेडिट स्कोर के बावजूद पर्सनल लोन प्राप्त करना चुनौतियों से भरा हो सकता है. लेकिन, ऐसा नहीं होता है कि आपको लोन नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ेंMankind Pharma IPO की लिस्टिंग के दो दिनों बाद इनकम टैक्स का पड़ा छापा, दिल्ली ऑफिस में तलाशी

Personal Loan with Low CIBIL Score: कम क्रेडिट स्कोर के साथ पर्सनल लोन प्राप्त करना चुनौतियों से भरा हो सकता है, क्योंकि अधिकांश लोनप्रदाता क्रेडिट स्कोर का उपयोग लोन योग्यता तय करने में एक बड़ा कारक होता है. हालांकि, यह असंभव नहीं है.

आइए, जानते हैं कि कम क्रेडिट स्कोर होने के बावजूद भी आपको किस तरह से पर्सनल लोन मिल सकता है.

अपने क्रेडिट स्कोर को समझें

अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की प्रति लेकर और उसका गहन विश्लेषण करके शुरुआत करें. उन गलतियों या विसंगतियों की पहचान करें जो आपके स्कोर को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती हैं. यदि आपको कोई गलती मिलती है, तो उसे ठीक करने के लिए क्रेडिट ब्यूरो से बातचीत करें.

ये भी पढ़ें– गैस सिलेंडर भरवाने की टेंशन होगी खत्म, फ्री में बनेगा खाना, इस डिवाइस से हर महीने होगी ₹1100 की बचत

रिसर्च करके यह जानें दूसरे लोनप्रदाता क्या करते हैं?

उन लोनप्रदाताओं के बारे में जानकारी करें, जो अपने लोन देने के मानदंडों में अधिक लचीले हैं. कुछ वित्तीय संस्थान कम क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्तियों को भी लोन देते हैं. ऑनलाइन रिसर्च करें कि स्थानीय बैंकों पर जाएं या क्रेडिट यूनियनों पर विचार करें जिनकी अधिक उदार नीतियां हो सकती हैं.

साथ में ऐसे व्यक्ति को लें जिसका क्रेडिट स्कोर बेहतर हो

संपत्ति या वाहन जैसी वस्तुओं को गिरवी रखने का ऑफर करें, जिससे लोन मिलने की संभावनाएं बढ़ सकती है. वैकल्पिक रूप से, एक अच्छे क्रेडिट हिस्ट्री वाले शख्स को सह-हस्ताक्षरकर्ता के तौर पर लें, जो लोन के लिए जिम्मेदारी लेने के लिए सहमत हो. यदि आप डिफॉल्ट करते हैं, तो लोनप्रदाताओं को लोन अप्लिकेशन को स्वीकृत करने में सहायता मिल सकती है.

ये भी पढ़ें– कानून देता है ‘दबंगई’ का अधिकार! कोई कब्‍जा कर ले आपकी प्रॉपर्टी तो बिना कोर्ट गए भी पा सकते हैं वापस

अपने बैंक के साथ बेहतर रिलेशनशिप बनाएं

यदि आपका किसी ऐसे बैंक के साथ संबंध है, जहां आपका बचत बैंक खाता है, तो वे आपके बैंकिंग हिस्ट्री के आधार पर आपके लोन आवेदन पर विचार कर सकते हैं.

अपनी क्रेडिट स्कोर में सुधार करें

यह एक तत्काल समाधान नहीं हो सकता है, लेकिन समय के साथ अपने क्रेडिट स्कोर को सुधारने के लिए कदम उठाने से भविष्य में आपके लोन प्राप्त करने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. समय पर अपने बिलों का भुगतान करें और अपने लोन-से-आय अनुपात को कम करें.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today, 10 May 2023: ग्लोबल मार्केट में कमजोरी से सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी, जानें- आज किस भाव पर बिक रहा है 22 Kt सोना?

सुरक्षित पर्सनल लोन पर विचार करें

सुरक्षित पर्सनल लोन गिरवी रखी गई वस्तुओं दिए जाते हैं. जैसे बचत खाता या डिपॉजिट सर्टिफिकेट. चूंकि ये लोन लोनप्रदाताओं के लिए कम रिस्क वाले होते हैं. वे कम क्रेडिट स्कोर के बावजूद लोन स्वीकृत कर सकते हैं.

ऑनलाइन लोनप्रदाताओं से संपर्क करें

ऑनलाइन लोनप्रदाता प्लेटफॉर्म और पीयर-टू-पीयर लोन देने वाले नेटवर्क वैकल्पिक लोन का विकल्प प्रदान करते हैं. इनमें से कुछ प्लेटफॉर्म आय और रोजगार हिस्ट्री जैसे लोन आवेदनों का आकलन करते समय क्रेडिट स्कोर से हटकर दूसरे फैक्टर्स को देखते हैं.

ये भी पढ़ें– Mutual Fund Investment: रिटायरमेंट तक म्युचुअल फंड्स के जरिए एक करोड़ का कार्पस कैसे बनाएं, यहां जानें तरीके

लोन का उद्देश्य और री-पेमेंट प्लान दें

लोन के लिए आवेदन करते समय, अपने लोन उद्देश्य को पूरी तरह से स्पष्ट करें और एक विस्तृत री-पेमेंट प्लान प्रदान करें. यदि आप पैसे का उपयोग करने और लोन चुकाने के लिए एक ठोस प्लान के बारे में जानकारी दे सकते हैं, तो इससे आपके लोन के स्वीकृत होने की संभावना बढ़ सकती है.

कम लोन राशि से शुरू करें

कम लोन राशि के लिए आवेदन करने से आपके लोन के स्वीकृत होने की संभावना बढ़ सकती है. लोनप्रदाता कम क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्तियों को कम लोन देने में अधिक सहज हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें– सिर्फ 2 लाइन खींचने से कैंसिल नहीं हो जाता चेक, ये काम करना निहायती जरूरी, कई बैंक वाले भी नहीं जानते नियम

उच्च ब्याज दरों के लिए तैयार रहें

यदि आपको कम क्रेडिट स्कोर वाले पर्सनल लोन के लिए मंजूरी दी मिल जाती है, तो उच्च ब्याज दरों के लिए तैयार रहें. कम क्रेडिट स्कोर वाले लोन लेने वालों से जुड़े हुए रिस्क की भरपाई के लिए लोनप्रदाता आमतौर पर ज्यादा ब्याज दरें वसूलते हैं.

गौरतलब है कि कम क्रेडिट स्कोर के बावजूद पर्सनल लोन प्राप्त करना चुनौतियों से भरा हो सकता है. लेकिन, ऐसा नहीं होता है कि आपको लोन नहीं मिलेगा. अपनी क्रेडिट स्थिति को समझकर, लोनप्रदाताओं पर रिसर्च करके और तुलना करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top