बिज़नेस

रेगुलर इनकम देने वाली स्कीम हो रही बंद, प्रधानमंत्री के नाम से चल रही थी सरकारी योजना, अब भी 32 दिन बाकी

Pension Scheme: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में पति पत्नी दोनों को 18,500 रुपये पेंशन मिल जाएगी वहीं अगर सिंगल व्यक्ति निवेश करता है तो उसे 9,250 रुपये मिलेंगे.

नई दिल्ली. सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखते हुए सरकार कई योजनाएं चला रही है. जिसमें से एक है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana- PMVVY). ये एक पेंशन स्कीम है जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन के रूप में रेगुलर इनकम मिलती है. इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें पति पत्नी दोनों मिलकर निवेश कर सकते हैं. इसमें पति पत्नी दोनों को 18,500 रुपये पेंशन मिल जाएगी वहीं अगर सिंगल व्यक्ति निवेश करता है तो उसे 9,250 रुपये मिलेंगे. सरकार की इस योजना में निवेश करके सीनियर सिटीजन अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. लेकिन इस योजना में निवेश करने वालों को तगड़ा झटका लगने वाला है. बता दें कि यह योजना 31 मार्च 2023 को बंद होने जा रही है यानी जो व्यक्ति इसमें निवेश करना चाहता है उसके पास केवल 31 मार्च तक का टाइम है.

ये भी पढ़ें – 6 बैंक जल्दी डबल करेंगे FD में डाला गया पैसा, SBI, HDFC, ICICI, PNB का नाम लिस्ट में नहीं

केंद्र सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा इस योजना को वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखते हुए बनाया, यह एक पेंशन योजना है, जिसमें आपको हर महीने निवेश पर 7.4 प्रतिशत प्रति सालाना ब्याज दर का लाभ मिलता है. पेंशन की इस दर का लाभ 31 मार्च 2023 तक ले सकते है.

क्या है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
सीनियर सिटीजन की जरूरतों क ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को 4 मई 2017 को लॉन्च किया था. यह योजना सीनियर सिटिजन को सोशल सिक्योरिटी देने के लिए शुरू की गई थी. सरकार के लिए इस योजना को LIC संचालित कर रही है. पहले इसमें निवेश करने की लिमिट 7.50 लाख रुपये थी जिसे बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! Online टेक्स्ट कंटेंट पढ़कर रोज 2 से 4 हजार की कमाई! घर बैठे लखपति बना रही ये ट्रिक

जानिए क्या है निवेश के नियम
यदि न्यूनतम 1.50 लाख रुपये निवेश किया है तो आपको हर महीने 1,000 रुपये पेंशन मिलेगा. इस योजना में किसी भी व्यक्ति की प्रवेश की न्यूनतम आयु 60 साल या उससे अधिक होनी चाहिए. साथ ही प्रवेश की अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है. पॉलिसी की अवधि 10 साल है. इसमें आप हर महीने, तिमाही, छह माह और सालाना निवेश कर सकते हैं. अगर इस बीच पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो बेसिक राशि नॉमिनी को मिल जाती है.

पति-पत्नि को मिलती है 18,300 रुपये पेंशन
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में अब 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. इस योजना में सालाना 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है. पति पत्नी दोनों इस योजना में निवेश कर सकते हैं. अगर दोनों पति पत्नी मिलकर इस योजना में 60 साल की उम्र में 15-15 लाख रुपये निवेश करते हैं तो उन दोनों को हर महीने 18,300 रुपये पेंशन मिलेगी. पति पत्नी में कोई एक 15 लाख रुपये लगाता है तो उन्हें हर महीने 9,250 रुपये मिलेंगे.

ये भी पढ़ें – NEET PG Admit Card 2023: नीट पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड Nbe.Edu.In पर जारी, ये रहा डाउनलोड लिंक

कैसे करें अप्लाई
ये योजना आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं. आप LIC की वेबसाइट पर जाकर इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. आप इस योजना को ऑफलाइन LIC की ब्रांच में जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top