All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

खत्म नहीं हो रही LIC के निवेशकों की पीड़ा, अदानी संकट के बाद 20% गिरा शेयर, आज बना दिया नया रिकॉर्ड Low

LIC Share: अदानी संकट के बाद एलआईसी के शेयर 17 फीसदी तक टूट गए हैं और महीनेभर में भारतीय जीवन बीमा निगम का बाजार पूंजीकरण 75 हजार करोड़ से ज्यादा गिर गया है.

मुंबई. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप के शेयरों (Selloff in Adani Group Shares) में आई भारी गिरावट से पूरा शेयर बाजार सहमा हुआ है. हालांकि इस संकट में सिर्फ अदानी पोर्ट, अदानी इंटरप्राजेस और अदानी टोटल गैस को ही लॉस नहीं हुआ बल्कि एलआईसी के शेयरों (LIC Share Price) पर भी इसकी मार पड़ी और निवेशकों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. आज इंट्रा डे के दौरान एलआईसी के स्टॉक ने 566 रुपये का ऑल टाइम लो बनाया है और 3 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच सरकार ने बिल, वेतन भुगतान पर लगाई रोक

अदानी संकट के बाद एलआईसी के शेयर 20 फीसदी तक गिर गए हैं. चूंकि एलआईसी ने अदानी ग्रुप में बड़ा निवेश किया है इसलिए इस समूह के शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव एलआईसी के स्टॉक्स पर भी देखने को मिला.

अब क्या करें निवेशक?
एलआईसी के शेयरों में लगातार गिरावट से निवेशक परेशान हैं. हालांकि, एक्सपर्ट्स ने इस गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी है. आईआईएफल सिक्योरिटी एंड रिसर्च में वाइस प्रेसिडेंट, अनुज गुप्ता ने कहा, एलआईसी के शेयरों में गिरावट की अहम वजह अदानी संकट है इसलिए निवेशकों के सेंटिमेंट प्रभावित हुए हैं. हालांकि, भारतीय जीवन बीमा निगम यह साफ कर चुका है कि अदानी ग्रुप की कंपनियों में उसकी सिर्फ 1 फीसदी हिस्सेदारी है.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today, 27 February, 2023: खरीदारों की बल्ले-बल्ले, सोने-चांदी के भावों में जोरदार गिरावट | 22 Kt सोने के रेट?

अनुत गुप्ता के अनुसार, एलआईसी का शेयर अपने ऑल टाइम हाई 918 रुपये से गिरकर अब 567 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है यानी इसमें करीब-करीब 50 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल चुकी है. चूंकि फंडामेंटली एलआईसी काफी मजबूत कंपनी है इसलिए इसके शेयरों में गिरावट पर खरीदी करना चाहिए. उन्होंने कहा कि एलआईसी का शेयर ओवरसॉल्ड जोन में जा रहा है और 520 से 540 रुपये के स्तर पर इसमें खरीदारी करनी चाहिए. लंबी अवधि में एलआईसी के शेयरों में 620 से लेकर 680 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया मतलब आधी दिल्ली सरकार! अब 2024 में कैसे होगा AAP का बेड़ा पार, जानें अरविंद केजरीवाल की पहली बड़ी चुनौती

अदानी संकट से LIC के निवेशकों को बड़ा नुकसान
अदानी ग्रुप के शेयरों में जारी गिरावट के चलते एलआईसी स्टॉक की भी पिटाई हुई है. अदानी के शेयरों में जोरदार बिकवाली से भारतीय जीवन बीमा निगम को 50 दिनों के अंदर करीब 50,000 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. मनी कंट्रोल की खबर के अनुसार, एलआईसी ने अदानी ग्रुप के शेयरों में भारी-भरकम निवेश किया है. 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई थी, उस दिन यह 702.10 रुपये पर बंद हुआ था. आज 27 फरवरी है. इस बीच यह 19.20 फीसदी गिर चुका है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, लंबी पूछताछ के बाद CBI की बड़ी कार्रवाई

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, एलआईसी के पास अदानी इंटरप्राइजेस के 4,81,74,654 शेयर हैं जो करीब 4.23 फीसदी हिस्सेदारी है. अदानी ट्रांसमिशन में 4,06,76,207 शेयर, अदानी टोटल गैस में 6,55,88,170 शेयर और अदानी ग्रीन एनर्जी में 2,03,09,080 शेयर हैं. अदानी पोर्ट में एलआईसी की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है. 24 जनवरी तक अदानी ग्रुप के शेयरों में एलआईसी का स्टैक करीब 81,267.75 करोड़ रुपये था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top