All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

6 बैंक जल्दी डबल करेंगे FD में डाला गया पैसा, SBI, HDFC, ICICI, PNB का नाम लिस्ट में नहीं

Bank FD

FD interest rate : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद से फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरें भी बैंकों ने बढ़ाई हैं. अगर आपका इरादा भी एफडी कराने का है, तो आपको अलग-अलग बैंकों की एफडी ब्‍याज दरों के बारे में जान लेना चाहिए. स्माल फाइनेंस बैंक बड़े बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, पंजाब नेशनल बैंक जैसे बड़ें लेंडर एफडी पर तुलनात्मक रूप से कम ब्याज दे रहे हैं. चलिए बताते हैं कि फिलहाल कौन से बैंक में FD कराना आपके हित में रहेगा.

FD Interest Rate : बैंकों में एफडी एक जोखिमरहित निवेश है. स्‍मॉल फाइनेंस बैंक फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर बड़े बैंकों से ज्‍यादा ब्‍याज देते हैं. पैसा डूबने का खतरा न होने और बढ़िया रिटर्न मिलने की वजह से बहुत से लोग फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में पैसा डालते हैं. आज हम आपको उन 6 बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जो वर्तमान में एफडी पर सबसे ज्‍यादा ब्‍याज दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! Online टेक्स्ट कंटेंट पढ़कर रोज 2 से 4 हजार की कमाई! घर बैठे लखपति बना रही ये ट्रिक

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) एफडी पर सबसे ज्‍यादा ब्‍याज दे रहा है. 1001 दिनों में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर आम ग्राहकों को 9.00 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 9.50 फीसदी ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है.

ये भी पढ़ें – NEET PG Admit Card 2023: नीट पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड Nbe.Edu.In पर जारी, ये रहा डाउनलोड लिंक

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) 1001 दिनों की एफडी पर आम जनता को 8.10 फीसदी की दर से ब्‍याज दे रहा है. बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 8.80 फीसदी ब्‍याज ऑफर कर रहा है.

ये भी पढ़ें- खत्म नहीं हो रही LIC के निवेशकों की पीड़ा, अदानी संकट के बाद 20% गिरा शेयर, आज बना दिया नया रिकॉर्ड Low

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) में अगर आप 1001 दिनों के लिए एफडी कराते हैं तो आपको 8.51 फीसदी वार्षिक दर से ब्‍याज मिलेगा. अगर आप वरिष्ठ हैं तो बैंक आपको 8.76 फीसदी की दर से ब्‍याज देगा.

ये भी पढ़ें- Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच सरकार ने बिल, वेतन भुगतान पर लगाई रोक

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) 1001 दिनों की एफडी पर आम ग्राहक को 8.00 फीसदी वार्षिक दर से ब्‍याज ऑफर कर रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को 8.75 फीसदी ब्‍याज अभी बैंक ऑफर कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Sony का 48 हज़ार वाला Smart TV क्यों खरीदना, जब 21 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है उससे बड़े साइज़ का धांसू TV

Bank FD

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) का नाम भी एफडी पर ज्‍यादा ब्‍याज देने वाले बैंकों की लिस्‍ट में शामिल है. बैंक 1001 दिन में परिपक्‍व होने वाली एफडी पर आम जनता को 8.00 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8.75 फीसदी ब्‍याज दे रहा है.

ये भी पढ़ें- Nokia G22, C32, C22 बजट फोन वर्ल्ड कांग्रेस से पहले लॉन्च, चेक करें कीमत, फीचर समेत तमाम डिटेल

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (North East Small Finance Bank) 1001 दिनों में पूरी होने वाली एफडी पर आम ग्राहक को 8.00 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8.75 फीसदी की ब्याज ऑफर कर रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top