All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI कस्टमर्स ध्यान दें! आपके पास है एसबीआई का डेबिट कार्ड तो हो जाएं सावधान, बैंक ने दी जरूरी सूचना

SBI

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए वीडियो संदेश जारी किया है. जिसमें बैंक ने बताया है कि Debit Card के खो जाने, कहीं गिर जाने या फिर चोरी होने की स्थिति में आपको क्या करना चाहिए? आइए जानते हैं क्या कहा बैंक ने. 

नई दिल्ली: एसबीआई के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. बैंक ने अपने 44 करोड़ ग्राहकों के लिए वीडियो संदेश जारी किया है. दरअसल, Debit Card के खो जाने, कहीं गिर जाने या फिर चोरी होने की स्थिति में आपको क्या करना चाहिए इसे लेकर बैंक ने जानकारी दी है. अपने वीडियो में SBI ने बताया है कि कैसे आप कार्ड खो जाने पर उसे ब्लॉक कर सकते हैं. 

SBI ने जारी किया वीडियो

SBI ने अपने इस 1.25 मिनट के वीडियो में बताया है कि कैसे आप अपने मोबाइल से ही कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं, रिप्लेसमेंट या फिर नया डेबिट कार्ड बनवा सकते हैं. SBI ने बताया है कि कस्टमर को बैंक के टोल फ्री नंबर 1800 11 2211 या 1800 425 3800 पर कॉल करना है. इसके बाद कार्ड को ब्लॉक करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.

याद रहे कि आपका मोबाइल नंबर SBI में रजिस्टर्ड होना चाहिए. साथ ही आपको अपने डेबिट कार्ड का नंबर भी पता होना चाहिए, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं. कार्ड ब्लॉक होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आता है. इसी पर आप कार्ड का रिप्लेसमेंट ऑर्डर भी दे सकते हैं. ऑर्डर देने के बाद ये आपके रजिस्टर्ड पते पर पहुंच जाता है. इसके लिए बैंक आपसे एक शुल्क भी लेता है.

Read more:इंडिया से UK में हो रहे हैं सेटल तो ओपन करें SBI#Namste UK अकाउंट, पाएं फ्री मनी ट्रांसफर और कई सुविधाएं

2. नेट बैंकिंग के जरिये करें ब्लॉक 

अगर आप IVR के जरिए कार्ड ब्लॉक नहीं करना चाहते तो आपके पास दूसरे विकल्प भी हैं. आप SBI की वेबसाइट पर जाकर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी अपना SBI कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं. 
1. सबसे पहले www.onlinesbi.com में लॉग इन करें.
2. ‘ई सर्विसेज’ में ‘ATM कार्ड सर्विसेज’ के अंदर ‘BLOCK ATM CARD’ को चुनें 
3. उस अकाउंट को सेलेक्‍ट करें जो डेबिट कार्ड से लिंक है.
4.  सभी एक्टिव और ब्‍लॉक किए गए कार्ड दिखाई देंगे. आपको कार्ड के पहले 4 और अंतिम 4 डिजिट दिखेंगे.
5. जिस कार्ड को ब्‍लॉक करना चाहते हैं, उसके साथ कार्ड को ब्‍लॉक करने का कारण भी सेलेक्‍ट करें. फिर सबमिट कर दें.
6. डिटेल्‍स वेरिफाई और कंफर्म करें. फिर इसे ऑथेंटिकेशन का तरीका सेलेक्‍ट करें. OTP या पासवर्ड में से कोई एक होगा.
7. पासवर्ड या OTP डालें और कंफर्म बटन पर क्लिक कर दें. 

Read more:वीडियो KYC के जरिए SBI में घर बैठे ओपन करें सेविंग अकाउंट, बस फॉलो करें इस सिंपल प्रॉसेस को

3. SMS के जरिए ऐसे करें ब्लॉक 

डेबिट कार्ड खोने पर आप एक SMS के जरिए भी अपना कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को यूजरनेम और पासवर्ड की भी जरूरत नहीं होगी. आपको अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BLOCK और कार्ड के आखिरी 4 डिजिट लिखकर 567676 नंबर पर एसएमएस भेजना है. आपके पास बैंक की तरफ से कार्ड ब्लॉक को कंफर्म करने के लिए मैसेज आएगा जिसमें टिकट नंबर, ब्लॉक करने की तारीख और समय होगा.

4. SBI YONO ऐप के जरिए ऐसे करें ब्लॉक 

ग्राहक SBI YONO ऐप की मदद से भी अपना ATM/डेबिट कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऐप में जाना होगा. इसके बाद Service Request ऑप्शन सेलेक्ट कीजिए और फिर Block ATM/Debit Card सेलेक्ट करें. अपना इंटरनेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड डालें. अब उस अकाउंट को सेलेक्ट करें जिससे कार्ड लिंक है. अब कार्ड नंबर चुनें. और कार्ड को ब्लॉक करने का कारण बताएं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top