All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Kab Hai Chandra Grahan 2021 : इस दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, यहां जानें डेट, समय और सूतककाल

chadra grahan

Kab Hai Chandra Grahan 2021 : चंद्र ग्रहण को अशुभ घटना के रूप में देखा जाता है, इस दौरान सुभ कार्य करने की मनाही होती है

Kab Hai Chandra Grahan 2021 : 26 मई 2021 को साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण लगा था. अब साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर 2021 (Chandra Grahan 2021) को शुक्रवार के दिन लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण तब होता है जब पृथ्वी की छाया सूर्य से आने वाले प्रकाश को अवरुद्ध कर देती है. इससे चंद्रमा पृथ्वी के उपछाया के नीचे आ जाता है, जिसके परिणामस्वरूप आंशिक या पूर्ण चंद्र ग्रहण होता है. भारत में यह चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2021 Kab Lagega) उपछाया ग्रहण के तौर पर दिखाई देगा, जिस कारण सूतक काल (Chandra Grahan Sutak Kaal) मान्य नहीं होगा.  यह चन्द्र ग्रहण (Lunar Eclipse) मुख्यतः पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, पैसिफिक, उत्तर अमेरिका और दक्षिण अमेरिका से दर्शनीय होगा. साल के इस आखिरी चंद्र ग्रहण का राशियों पर भी प्रभाव देखने को मिलेगा. ऐसे में आइए जानते हैं किस राशि पर इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा

इस राशि पर पड़ेगा चंद्र ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव (Is Rashi Par Padega Chandra Grahan ka Asar)

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण वृषभ और कृतिका नक्षत्र में लगेगा. ऐसे में इस राशि और इस नक्षत्र में जन्मे लोगों को इस दिन सावधानी बरतने की खास जरूरत है. वृषभ राशि के लोग इस दौरान किसी भी वाद-विवाद में पड़ने से बचें. साछ ही कोई भी कार्य शुरू करने से पहले उसपर अच्छी तरह से सोच-विचार करें. इस दौरान वृषभ राशि के लोग यात्रा करने से भी बचें. 

साल के आखिरी चंद्र ग्रहण का समय (Chandra Grahan Time 2021)

उपच्छाया से पहला स्पर्श – 02:18 पी एम
प्रच्छाया से पहला स्पर्श – 03:15 पी एम
खग्रास प्रारम्भ – 04:43 पी एम
परमग्रास चन्द्र ग्रहण – 04:48 पी एम
खग्रास समाप्त – 04:54 पी एम
प्रच्छाया से अन्तिम स्पर्श – 06:21 पी एम
उपच्छाया से अन्तिम स्पर्श – 07:19 पी एम
खग्रास की अवधि – 00 घण्टे 11 मिनट्स 16 सेकण्ड्स
खण्डग्रास की अवधि – 03 घण्टे 06 मिनट्स 22 सेकण्ड्स
उपच्छाया की अवधि – 05 घण्टे 00 मिनट्स 39 सेकण्ड्स
चन्द्र ग्रहण का परिमाण – 1.01

उपच्छाया चन्द्र ग्रहण का परिमाण – 1.95 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top