All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Indigo एयरलाइन की एक और छलांग, 30 Airbus ए 350-900 विमानों का दिया ऑर्डर

indigo

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 30 ए350-900 विमानों का आर्डर देकर वह चौड़े आकार वाले विमानों का परिचालन करने वाली कंपनियों में शामिल हो जाएगी। इन विमानों में रॉल्स रॉयस के ट्रेंट एक्सडब्ल्यूबी इंजन होता है। इंडिगो में फिलहाल 350 विमानों का परिचालन होता है। कंपनी ने इस्तांबुल मार्ग पर परिचालन के लिए तुर्किश एयरलाइंस से दो बोइंग 777 विमान पट्टे पर लिए हैं।

पीटीआई, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया है। अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन का विस्तार कर रही एयरलाइन ने गुरुवार को यह घोषणा की। कंपनी अभी तक सिर्फ पतले आकार के एयरबस विमानों का परिचालन कर रही है। हालांकि, कंपनी ने इस्तांबुल मार्ग पर परिचालन के लिए तुर्किश एयरलाइंस से दो बोइंग 777 विमान पट्टे पर लिए हैं।

ये भी पढ़ें:-  Zerodha के Nithin Kamath ने शेयर किया एक वीडियो, अब बेंगलुरु के इस Startup को रोज आ रहीं 300 कॉल

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 30 ए350-900 विमानों का आर्डर देकर वह चौड़े आकार वाले विमानों का परिचालन करने वाली कंपनियों में शामिल हो जाएगी। इन विमानों में रॉल्स रॉयस के ट्रेंट एक्सडब्ल्यूबी इंजन होता है। इंडिगो में फिलहाल 350 विमानों का परिचालन होता है। कंपनी ने पिछले साल जून में एयरबस को 500 विमानों का ऑर्डर दिया था। यह किसी एयरलाइन द्वारा एक बार में दिया गया सबसे बड़ा ऑर्डर था।

ये भी पढ़ें:-  Gold Silver Price: सोने में गिरावट का सिलसिला जारी, 70,800 रुपये तक पहुंचा भाव, चांदी भी हुई सस्ती

इस ऑर्डर के साथ एयरबस के साथ इंडिगो की रणनीतिक साझेदारी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है। इसी तरह, रॉल्स रॉयस के साथ सहयोग एक आशाजनक दीर्घकालिक सहयोग की शुरुआत का प्रतीक है। इन नए विमानों की डिलीवरी 2027 से शुरू होने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, इंडिगो के पास अतिरिक्त 70 एयरबस ए350 फैमिली विमानों के खरीद अधिकार हैं, जो भविष्य में विस्तार के लिए फ्लेक्‍सीबिलिटी प्रदान करते हैं।

बता दें कि यह घोषणा साल 2023 में इंडिगो के उल्लेखनीय प्रदर्शन के बाद आई है। पिछले वर्ष इंडिगो के विमानों में 10 करोड़ लोगों ने सफर किया। वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइनों में से एक के रूप में, यह ऑर्डर इंडिगो के विकास और विस्तार को बढ़ावा देगा।

ये भी पढ़ें:-  RBI का एक फैसला और 24 घंटे में इस बैंकर के डूबे ₹10225 करोड़, शेयर में भूचाल

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इस क्षण पर अपना उत्साह व्यक्त किया और एयरलाइन और भारतीय विमानन दोनों के लिए इसके महत्व पर जोर दिया। उन्होंने भारत की पसंदीदा एयरलाइन होने और देश के विकास में योगदान देने के लिए इंडिगो की प्रतिबद्धता दोहराई।

वाइड-बॉडी विमानों में इंडिगो का निवेश 2030 तक देश को वैश्विक विमानन केंद्र के रूप में स्थापित करने के भारत सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top