All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Australia and 5 other Countries Recognises Covaxin: 5 और देशों ने कोवैक्सीन को दी मान्यता, अब यात्रा होगी आसान

covaxin

Australia and 5 other Countries recognises Covaxin: भारत और भारतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी है, भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) को ऑस्ट्रेलिया के अलावा 5 और देशों ने मान्यता दे दी है.

Australia and 5 other Countries recognises Covaxin: भारत और भारतीयों के लिए सोमवार को उस समय एक बड़ी खुशखबरी आई, जब भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) को ऑस्ट्रेलिया यात्रा के लिए मान्यता मिल गई. इसके बाद सोमवार को ही पांच और देशों ने भारत के वैक्सीन प्रमाणपत्र को मान्यता दी है. इन पांच देशों ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड (Covishield) दोनों को मान्यता दी है.

विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि पांच और देशों ने भारत के टीकाकरण प्रमाणपत्र को मान्यता दी है, जिनमें एस्टोनिया, किर्गिस्तान, फिलिस्तीन, मॉरीशस और मंगोलिया शामिल हैं

सोमवार शाद को एक ट्वीट में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता जारी है! पांच और देशों ने भारत के टीकाकरण प्रमाणपत्र को मान्यता दे दी है, जिसमें एस्टोनिया, किर्गिस्तान, फिलिस्तीन, मॉरीशस और मंगोलिया शामिल हैं. मान्यता मिलने के बाद अब भारत में वैक्सीनेशन के बाद इन देशों में यात्रा की जा सकेगी.

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने वैक्सीन प्राप्त करने वाले यात्रियों के प्रवेश की अनुमति देने के लिए कोविशील्ड के साथ भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मान्यता दी थी. ऑस्ट्रेलियाई दवा नियामक, थेरेप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (टीजीए) ने घोषणा की है कि उसने दो और कोविड-19 टीकों को मान्यता दी है, जो ऑस्ट्रेलिया में पंजीकृत नहीं हैं, लेकिन व्यापक रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपयोग किए जा रहे हैं, जिसमें भारत बायोटेक का कोवैक्सीन और बीबीआईबीपी-सीओआरवी (सीनोफार्म, चीन द्वारा निर्मित) टीके शामिल हैं. (इनपुट – आईएएनएस)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top