All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

भरतपुर में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़, राशन वितरण में करोड़ों का घोटाला

ration_shop

पुलिस ने खाद्य्य आपूर्ति विभाग के साथ एक गोदाम में छापा मारा और 275 क्विंटल गेंहू जब्त किया गया.

Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर में प्रधान मंत्री खाद्य सुरक्षा योजना (Prime Minister Food Security Scheme) के तहत बीपीएल (BPL) परिवारों को राशन डीलरों के जरिए बटने वाले सरकारी गेंहू में मिलावट कर गरीबों के निवाले पर डाका डाला जा रहा था. मामले की जानकारी तब मिली जब पुलिस ने खाद्य्य आपूर्ति विभाग के साथ एक गोदाम में छापा मारा और 275 क्विंटल गेंहू जब्त किया गया.

जानकारी के मुताबिक करीब 3 करोड़ 75 लाख के 18 हजार क्विवटल गेहूं का घोटाला दबाने के लिए राशन के गेहूं में मिट्टी-कंकड़ मिलाये जा रहे थे. गेंहू के वितरण का जिम्मा चंद्रवती हॉस्पिटैलिटी फर्म (Chandravati Hospitality Firm) के जिम्मे था और ट्रांसपोर्टर बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह और पूर्व जिला प्रमुख बीना सिंह भी इस फर्म में पार्टनर बताये जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना  (Prime Minister Food Security Scheme) के तहत बीपीएल परिवारों को राशन दिया जा जाता है, लेकिन इस में भी मिलावट और मुनाफाखोरी का खेल जारी है, मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग (FCI)के अधिकारी भी जाकर भी अनजान बने हुए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top