All for Joomla All for Webmasters
वित्त

HDFC Life Retirement Plan: लॉन्च हुआ नया सिस्टमैटिक रिटायरमेंट प्लान, गांरटीड इनकम समेत ये हैं खासियतें

pension_yojana

HDFC Life Retirement Plan: एचडीएफसी लाइफ ने हाल ही में एक नया रिटायरमेंट प्लान पेश किया है. इस प्लान की खास बात यह है कि स्कीम में निवेश करने वाला शख्स एन्युटी की ब्याज दर को लॉक कर सकता है.

HDFC Life Retirement Plan: एचडीएफसी लाइफ ने हाल ही में लोगों के लिए नया रिटायरमेंट प्लान (Retirement Plan) पेश किया है. इसका नाम एचडीएफसी लाइफ सिस्टमैटिक रिटायरमेंट प्लान (HDFC Life Retirement Plan) है और इसे रिटायरमेंट प्लानिंग में मददगार बताया जा रहा है. इस स्कीम में निवेश कर आप अपनी लिए अच्छा और सुरक्षित रिटायरमेंट तैयार कर सकते हैं. इस प्लान की खास बात यह है कि स्कीम में निवेश करने वाला शख्स एन्युटी की ब्याज दर को लॉक कर सकता है. 

क्या है इस प्लान की खासियतें

अगर आप इस प्लान के तहत निवेश करना चाहते हैं तो अपने हिसाब से एन्युटी को मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर सेट कर सकते हैं. वहीं पॉलिसी होल्डर की मृत्यु की स्थिति में पूरे प्रीमियम को रिफंड कराने का भी विकल्प मिलता है. आइए इस प्लान से जुड़ी कुछ खास बातें यहां जान लेते हैं…

  • ग्राहक प्रीमियम पेमेंट के रूप में 5-15 साल का चयन कर सकते हैं
  • इसमें 15 साल का डिफरमेंट पीरियड भी चुना जा सकता है
  • बिना किसी मेडिकल टेस्ट के 24 घंटे में पॉलिसी जारी की जाएगी
  • ये पॉलिसी रिटायरमेंट के बाद ग्राहक को गारंटीड इनकम देगी
  • पॉलिसी में सेव द डेट फीचर मिलता है, जिससे आप प्रीमियम देने की खास तारीख को सेट कर सकते हैं

इस स्कीम में निवेश की पात्रता

  • प्लान में निवेश करने के लिए न्यूनतम आयु 45 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए
  • प्रीमियम भुगतान अवधि 5-15 साल के बीच है
  • डेफरमेंट अवधि प्रीमियम भुगतान टर्म से 15 साल तक शुरू होती है
  • प्रीमियम का पेमेंट मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना कर सकते हैं 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top