All for Joomla All for Webmasters
समाचार

मुंबई में लागू हुई 144 धारा, ‘Omicron’ के खतरे को देखते हुए 7 जनवरी तक लगाई गईं सख्त पाबंदियां

Section 144 imposed in mumbai: मुबंई पुलिस ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुंबई में धारा 144 लागू कर दी है. नए नियमों के अनुसार अब मुंबई में न्यू ईयर सेलिब्रेशन से लेकर कई चीज़ों पर पाबंदियां रहेंगी

Section 144 imposed in Mumbai: देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. धीरे-धीरे कई राज्यों में सख्त पाबंदियां लगा गईं हैं. ऐसे में महाराष्ट्र में भी ओमिक्रॉन (Omicron Variant) का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. इसके चलते पुलिस ने फैसला करते हुए महाराष्ट्र मुंबई में धारा 144 लागू कर दी है. 30 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी तक ये धारा लागू की गई है. इस दौरान न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration) किसी भी रेस्टोरेंट में ओपन जगह पार्टी से लेकर कई चीज़ों पर पाबंदियां रहेंगी. अगर कोई भी व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. 

पूरे राज्य में जारी सख्त नियम

मुंबई पुलिस की तरफ से शहर में नए साल पर किसी भी खुली जगह, रेस्तरां, होटल, बैंक्वेट हॉल, बार्स, क्लब के अलावा इन जगाहों में जश्न मनाने पर पूरी तहर पाबंदी लगाई गई है. बता दें ओमिक्रॉन का खतरा काफी तेजी से बढ़ रहा है. दरअसल 31 दिसंबर की नाइट और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए महाराष्ट्र में कई जगहों पर भीड़ जमा हो सकती है. इसी के चलते कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने पूरे राज्य के लिए भी नई गाइडलाइंस जारी की है.

80% की रफ्तार से बढ़े कोरोना के मामले

देश की आर्थिक राजधानी में मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और ये आंकड़े 20 दिसंबर से बाद से बढ़ने शुरू हुए हैं. मुंबई में नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि शहर में कोविड-19 के 2510 नए मामले सामने आए जो 8 मई के बाद सबसे ज्यादा है. जबकि 1 और मरीज की मौत हो गई.

मुंबई में इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,75,808 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 16,375 हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को शहर में 1,377 मामले सामने आए और बुधवार के आंकड़े में 80 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई. इससे पहले मुंबई में बीते 8 मई को 2,678 मामले आए थे, जब महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर थी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top