All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

CM जयराम ने स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाने का किया ऐलान, हजारों खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने सभी महिला खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे स्वयं मंडी कॉलेज के विद्यार्थी रहे हैं और पड्डल के ऐतिहासिक मैदान से उनकी कई यादें जुड़ी हैं. उन्होंने कहा कि मंडी में शिमला के बाद सबसे ज्यादा विद्यार्थी पढ़ते हैं, जिसके चलते प्रदेश सरकार ने मंडी में दूसरा विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की है.

शिमला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में जल्द ही स्पोर्ट्स पॉलिसी (Sports Policy) लाई जाएगी, जिससे हजारों खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा. यह बात हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने वल्लभ कॉलेज मंडी में सोमवार को शुरू हूई नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर कही. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में खेलों की बेहतरी के लिए उनकी सरकार प्रयासरत है. सीएम ने कहा कि हिमाचल के खिलाड़ी खेलों में भाग लेने के साथ-साथ विजेता बनकर आगे आए हैं जो इसके सार्थक परिणाम हैं.

वहीं, कॉमनवेल्थ व ओलंपिक गेम्स में बेटियों के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बेटियों ने विश्व पटल पर देश का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता के शुभारंभ पर दो रोमांचक मुकाबले हुए. पहले मुकाबले में भिवानी और हरियाणा दूसरे मुकाबले में दिल्ली और कानपुर की महिला खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया.

हर सुविधा देने का प्रयास कर रही है
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी महिला खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे स्वयं मंडी कॉलेज के विद्यार्थी रहे हैं और पड्डल के ऐतिहासिक मैदान से उनकी कई यादें जुड़ी हैं. उन्होंने कहा कि मंडी में शिमला के बाद सबसे ज्यादा विद्यार्थी पढ़ते हैं, जिसके चलते प्रदेश सरकार ने मंडी में दूसरा विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय की जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी. सीएम ने इस मौके पर 27 करोड़ की लागत से बनने वाले मंडी क्लस्टर भवन के जल्द उद्घाटन की भी बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी हर सुविधा देने का प्रयास कर रही है.

15 अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं
बता दें जिला में यह पहला अवसर है जब यहां पर नॉर्थ जोन स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के 32 विश्वविद्यालयों से 384 महिला खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का दमखम दिखा रही हैं. इस प्रतियोगिता में 15 अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं, जिनमें से 12 खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश से संबंध रखती हैं. 4 दिवसीय इस प्रतियोगिता में 4 पूल होंगे, जिसमें नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे. इन चार पूल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमें राष्ट्र स्तर पर राजस्थान में होने वाली प्रतियोगिता में अपने- अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर, सदर विधायक अनिल शर्मा, भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश जमवाल, बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, नगर निगम मंडी की मेयर दीपाली जसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top