All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

Jaipur International Airport: 2022 में बदलेगा स्वरूप, ये नई सुविधायें मिलेंगी, यात्रा होगी महंगी

Jaipur Airport Latest News: साल 2022 में जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का स्वरूप बदलने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत कई प्रोजेक्ट पूरे कर लिये गये हैं वहीं कई पाइपलाइन में है. एयरपोर्ट का स्वरूप बदल जाने के बाद यहां सुविधाओं में खासा इजाफा हो जायेगा लेकिन इसका असर यात्रियों की जेब पर पड़ेगा. यात्रियों के लिये यात्रा कितनी महंगी होगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है.

जयपुर. नए साल में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर काफी कुछ बदलाव होने जा रहे हैं. आने वाले कुछ महीनों में जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 को सिर्फ डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिये टर्मिनल 1 को खोला जाएगा. टर्मिनल 1 को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिहाज से तैयार किया गया है. इसका काम लगभग मुकम्मल कर लिया गया है. टर्मिनल 1 हमेशा से हज यात्रियों के लिए इस्तेमाल होता आया है. यहां से अब अरब देशों की तरफ जाने वाली फ्लाइट्स उड़ान भरेगी.

इसके अलावा टर्मिनल 2 के पार्किंग स्लॉट को भी आधुनिक बनाया जाएगा. दूसरे विकसित एयरपोर्ट की तर्ज पर पार्किंग ऑटोमेशन लागू करने की योजना भी पाइपलाइन में है. टर्मिनल 2 की इमारत के भीतर यात्रियों को आकर्षित करने की लिए शॉपिंग काम्प्लेक्स भी विकसित किए जाएंगे. यहां बड़े ब्रांडस आसानी से यात्री को मिल सकेंगे. फिलहाल सबसे पहले एयरपोर्ट के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल पार्ट को सेपरेट करने का काम सबसे पहले शुरू किया जाएगा.

जयपुर एयरपोर्ट पर 2022 में ये होंगे बड़े बदलाव

– एयरपोर्ट टर्मिनल-1 को इंटरनेशनल यात्रियों के लिए खोला जाएगा.
– 11500 वर्गमीटर क्षेत्र में बने भवन में करीब 67 करोड़ रुपये का खर्च आया है.
– ATC ब्लॉक में 2 नए राडार स्थापित करने का काम पूरा होने की संभावना है.
– पहला अप्रोच सर्विलांस राडार, दूसरा मोनोपल्स सैकंडरी सर्विलांस राडार लगेगा.
– राडार लगने से विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ में समय की बचत होगी.
– एयरपोर्ट के अंदर शॉपिंग और एंटरटेनमेंट बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.
– एयरपोर्ट पर करीब 50 नए आउटलेट खोलने की योजना है.
– राजस्थान की मशहूर उत्पादों के डेडिकेटेड शोरूम होंगे. ब्रांडेड शोरूम भी खुलेंगे.
– टर्मिनल-2 पर इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए सेग्रेगेटेड डिपार्चर वे बनाने की तैयारी की जा रही है.
– पार्किंग क्षेत्र में ऑटोमेशन लागू होगा यानी बैरियर ऑटोमेटिक होंगे.
– एयरपोर्ट के गार्डन्स को निखारने की योजना प्रस्तावित है.
– एयरपोर्ट के अंदरूनी एरिया में इंटीरियर को राजस्थान के बैकग्राउंड के हिसाब से ढलने पर विचार किया जा रहा है.
– यात्रियों की सुविधा के लिए साइन बोर्ड में इजाफा भी किया जा रहा है.

स्पेस की कमी एक बड़ी समस्या है
एयरपोर्ट बिल्डिंग में स्पेस की कमी एक बड़ी समस्या है. लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन का मानना है कि जब इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए टर्मिनल-1 शुरू हो जाएगा तब यात्रियों को वेटिंग के लिए ज्यादा स्पेस मिल सकेगा. इन तमाम सुविधाओं को इसी साल पूरा करने की योजना है. लेकिन सुविधाओं के साथ साथ यात्रियों को जेब पहले से ज्यादा हल्की करनी पड़ेगी. यात्रा पहले से ज्यादा महंगी भी होगी. यात्रा कितनी महंगी होगी ये फिलहाल कहना मुश्किल है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top