All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Marriage Loan: शार्दी खर्च के लिए पैसे की है सख्त जरूरत? बैंक में अप्लाई कर ऐसे पाएं मैरिज लोन

Marriage Loan facility: शादी के खर्च के लिए आप बैंक से मैरिज लोन ले सकते हैं. ये लोन सुविधा HDFC, SBI, पंजाब नैशनल बैंक के अलावा कई बैंक्स दे रहे हैं. लोन प्रोसेस होने पर 2.50 फीसदी का लोन Processing चार्ज लगेगा.

Marraige Loan facility: शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में लोग अपने घर की शादी में दिल खोलकर खर्च करना चाहते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो घबराएं नहीं पैसे की कमी नहीं पड़ेगी. जी हां जो लोग अपने बच्चों, बहन की शादी में दिल खोल कर पैसा लगाना चाहते हैं, वो मैरिज लोन (Marriage Loan) का फायदा उठा सकते हैं. इससे उनकी महंगाई और जल्दबाजी की टेंशन खत्म हो जाएगी. ये लोन सुविधा HDFC, SBI, पंजाब नैशनल बैंक के अलावा कई बैंक्स देते हैं.

कितना मिलेगा लोन

बता दें शादी के लिए आप आसानी से लोन ले सकते हैं. HDFC, SBI, PNB के अलावा इस बैंक्स ऐसे हैं, जो लोन सुविधा देते हैं. शादी के लिए कोई भी व्यक्ति 50,000 से लेकर 20 लाख रुपये तक का लोन (Loan) ले सकता है. लोन चुकाने के लिए आपको काफी समय दिया जाता है. यानी आप 12 महीने से 60 महीने की अवधि का समय ले सकते हैं.

Loan लेने की उम्र

इसके अलावा आप इस लोन को 21 साल की उम्र के बाद ले सकते हैं, जिसे चुकाने के लिए आपको 5 साल तक का समय दिया जाता है. साथ ही आप इस लोन को 58 साल की उम्र तक ले सकते हैं. वहीं एक और शर्ते के साथ आप लोन सुविधा पा सकते हैं. लोन लेने के लिए आपसी मंथली इनकम कम से कम 15,000 रुपये से लेकर अधिकतम कुछ भी हो सकती है.

लगेगी 2.50% प्रोसेसिंग फीस

वहीं लोन सुविधा पाने के लिए आपका CIBIL Score 700 रुपए से अधिक होना चाहिए. अगर इससे कम हुआ तो आपको लोन नहीं मिल पाएगा. लोन प्रोसेस होने पर 2.50 फीसदी का लोन Processing चार्ज लगेगा. बैंक से लोन पाने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, जिसमें आपको Latest Salary Slips, फोटो, KYC आदि आपको जमा करना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top