घर या प्रॉपर्टी की खरीदारी करने का इरादा बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, मेगा ई-ऑक्शन के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा प्रॉपर्टी की नीलामी कर रहा है। नीलाम होने वाली प्रॉपर्टी में रिहायशी मकान से लेकर ऑफिस तक शामिल हैं।
कैसी है प्रॉपर्टी: ये वो प्रॉपर्टी होती हैं जिसके मालिक बैंक डिफॉल्टर होते हैं। कई ऐसे लोग या कंपनियां होती हैं जो लोन तो ले लेती हैं लेकिन समय पर भुगतान नहीं कर पाती हैं। ऐसे लोगों या कंपनियों की प्रॉपर्टी को बैंक अपने कब्जे में ले लेता है। इसके बाद बैंक इस प्रॉपर्टी को नीलाम कर अपने बकाये की वसूली करता है। बैंक का फोकस प्रॉपर्टी को नीलाम कर बकाये की वसूली करना होता है।
Read more:NSC, KVP और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के बारे में जानें, ब्याज के लिहाज से भी हैं बेहद आकर्षक
बैंक ने बताया है कि प्रॉपर्टी में किसी तरह का विवाद नहीं है। इसके अलावा नीलामी की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाती है। बैंक की ओर से ई-ऑक्शन से पहले प्रॉपर्टी के एरिया, लोकेशन आदि की जानकारी भी दे दी जाती है। वहीं, प्रॉपर्टी की अन्य डिटेल भी आप ले सकते हैं।
Read more:ICICI, SBI, BOB समेत इन बैंकों मे बिना डेबिट कार्ड के निकाल सकते हैं पैसा, जानिए पूरा प्रोसेस
कब होगी नीलामी: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया है कि मेगा ई-ऑक्शन का आयोजन 29 जनवरी 2022 को किया जाएगा। बैंक की ओर से पजेशन तत्काल प्रभाव से दे दिया जाता है। इसके अलावा लोन की भी सुविधा मिलती है।