All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

NSC, KVP और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के बारे में जानें, ब्याज के लिहाज से भी हैं बेहद आकर्षक

rupee

Government Popular Savings Schemes: पोस्ट ऑफिस (Post Office) की तीन प्रमुख सरकारी सेविंग स्कीमों (Government Saving Scheme) के बारे में आज बता रहे हैं जिससे आप अपने निवेश पर शानदार रिटर्न पा सकें.

Government Popular Savings Schemes: पोस्ट ऑफिस के खातों (Post Office Account) के बारे में तो आपको जानकारी कई बार दी जा चुकी है पर आज हम आपको भारतीय डाक विभाग (India Post) की 3 प्रमुख लोकप्रिय स्कीम्स (Post Office Schemes) के बारे में बताने जा रहे हैं. इन स्कीमों को सरकारी स्कीमों के अंतर्गत माना जाता है और आपके लिए इन स्कीमों में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. 

इन स्कीमों की ब्याज दर समय-समय पर बदलती रहती है और केंद्र सरकार द्वारा इनके लिए ब्याज दरों का एलान किया जाता है. पिछले काफी समय से इनके इंटरेस्ट रेट में बदलाव नहीं हुआ है पर आगे चलकर इनमें बढ़ोतरी भी हो सकती है और ये मौजूदा ब्याज दरों पर भी काफी आकर्षक हैं. एक स्कीम में तो 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizens Savings Scheme-SCSS)

Read More:IPPB के ग्राहकों की संख्या हुई 5 करोड़, जानें कैसे आप भी घर बैठे खुलवा सकते हैं खाता?

  • इस योजना में 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.
  • इसमें खाता खुलवाने के लिए उम्र 60 साल होनी चाहिए.
  • न्यूनतम निवेश 1000 रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये है.
  • खाता खोलने की तारीख से 5 साल के बाद जमा राशि मैच्योर होती है, लेकिन यह अवधि केवल एक बार 3 साल के लिए बढाई जा सकती है.
  • सरकार द्वारा समर्थित होने के कारण इस पर मिलने वाले रिटर्न गारन्टीड हैं.
  • इसमें 80 सी के तहत टैक्स में छूट मिलती है.
  • यह योजना आपके पैसे को 9 साल में दोगुना कर देती है.

किसान विकास पत्र

  • किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra Scheme) भारत सरकार की एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है.
  • इसमें एक तय अवधि में आपका पैसा दोगुना हो जाता है.
  • इस योजना में अभी 6.90 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
  • पोस्ट ऑफिस स्कीम्स पर सरकारी गारंटी मिलती है, ऐसे में इसमें रिस्क बिल्कुल नहीं है.
  • इसमें इसमें धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूट नहीं मिलती है.
  • इस योजना में आपकी रकम 10 साल 4 महीने में दोगुनी हो जाएगी.

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

  • NSC में निवेश पर 6.8% सालाना ब्याज मिल रहा है.
  • ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है, लेकिन ब्याज की राशि निवेश की अवधि होने पर ही दी जाती है.
  • इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये निवेश करना होगा. निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
  • NSC खाते को किसी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्कों के नाम पर जॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है.
  • 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर भी परैंट्स की देखरेख में खाता खुलवा सकते हैं.
  • निवेश करने पर आप इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक की रकम पर टैक्स बचा सकते हैं.
  • इस योजना में भी दस साल में आपकी राशि डबल हो जाएगी.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top