All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नीदरलैंड ने लिया चौंकाने वाला फैसला, कड़े प्रतिबंधों में ढील का ऐलान

coronavirus

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जहां अधिकांश देश कड़े प्रतिबंध लगा रहे हैं, वहीं नीदरलैंड सरकार ने चौंकाने वाला फैसला लिया है. नीदरलैंड ने प्रतिबंधों में ढील का ऐलान किया है. जबकि वहां पिछले हफ्ते रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं.

एम्सटर्डम: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बावजूद नीदरलैंड (Netherlands) ने कड़े प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया है. सरकार ने घोषणा की है कि कैफे, बार और रेस्टोरेंट अब रात 10 बजे तक खोले जा सकेंगे. हालांकि, वहां जाने वालों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) दिखाना होगा. बता दें कि नीदरलैंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में उसका कड़े प्रतिबंधों में ढील देना गंभीर सवाल खड़े करता है.

‘जोखिम भरा लेकिन जरूरी निर्णय’

हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, सरकार ने नाइट क्लब (Nightclubs) को फिलहाल बंद रखा है और स्पोर्ट्स एवं कल्चरल इवेंट्स में शामिल होने वालों की संख्या को 1,250 तक सीमित कर दिया है. नए नियम 8 मार्च तक प्रभावी रहेंगे. नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट (Mark Rutte) ने मंगलवार शाम को कहा, ‘संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच हम नीदरलैंड को अनलॉक करने के लिए आज एक बड़ा कदम उठा रहे हैं. ये जोखिम भरा निर्णय है, लेकिन जरूरी है’. वहीं, एक्सपर्ट्स ने राष्ट्रपति के इस फैसले की आलोचना की है.

Read more: WHO ने कोरोना वैक्सीन के Booster Dose को लेकर कही ये बात, बताया किसे पहले मिलनी चाहिए बूस्टर शॉट

Hospitality Sector था नाराज

नीदरलैंड में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए पिछले करीब एक महीने से रेस्टोरेंट और सांस्कृतिक स्थल बंद थे. इसके अलावा, देश में क्वारंटाइन नियम भी बेहद सख्त हैं, जिनके चलते अधिकांश प्राथमिक स्कूलों की कक्षाएं लगभग बंद रहीं. बता दें कि डच प्रधानमंत्री को हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि उन्होंने इस सेक्टर में लॉकडाउन लगा रखा था, जबकि 15 जनवरी से दुकानों, जिम, हेयरड्रेसर और सेक्स वर्कर्स को अपना व्यवसाय फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी थी.

Read more:ओमिक्रोन के खिलाफ भी बेहतर सुरक्षा देती है बूस्टर डोज, रिसर्च में आया सामने

रिकॉर्ड मामले आए सामने

सरकार के कड़े प्रतिबंधों को लेकर पिछले हफ्ते प्रदर्शन भी हुआ था. हालांकि, कड़े उपायों के बावजूद देश में कोरोना के मामलों में कमी देखने को नहीं मिली. राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (RIVM) ने मंगलवार को बताया कि पिछले सप्ताह 51 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 366,120 मामले दर्ज किए गए. गौरतलब है कि नीदरलैंड की लगभग 90 फीसदी आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top