All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

क्या कोरोना को रोकने में कारगर है भांग? रिसर्च में मिला इस सवाल का जवाब

क्या कैनबिस या भांग कोरोना के इलाज में कारगर है? वैज्ञानिकों ने इस सवाल का जवाब खोजने की कोशिश की है. अमेरिका में किए गए शोध के अनुसार, भांग में पाया जाने वाला एक सक्रिय तत्व कोरोना संक्रमण को रोकने में मददगार हो सकता है.

वॉशिंगटन: कोरोना (Corona) के खात्मे के लिए कई तरह के शोध (Research) हो रहे हैं. अमेरिका में हुए एक शोध में कहा गया है कि कैनबिडिओल (CBD), जो कि भांग में पाया जाने वाला एक सक्रिय तत्व है, COVID-19 का कारण बनने वाले वायरस के संक्रमण को रोकने में मददगार हो सकता है. शोधकर्ताओं के मुताबिक, लैब टेस्ट में सीबीडी ने आशाजनक परिणाम दिखाए हैं. हालांकि, उनका ये भी कहना है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले कुछ और टेस्ट करने होंगे.

Human Trials बाकी

हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, शोधकर्ताओं ने कहा कि लैब टेस्ट के परिणाम सकारात्मक हैं, लेकिन अभी मनुष्यों पर टेस्ट किया जाना बाकी है. उसके बाद ही ज्यादा कुछ कहा जा सकता है. गौर करने वाली बात ये है कि COVID के कई ऐसे ट्रीटमेंट हैं जिन्होंने टेस्ट ट्यूब में अच्छे रिजल्ट दिए, लेकिन आगे काम नहीं कर पाए. इसलिए शोधकर्ताओं का कहना है कि मानव पर संभावित प्रभाव से जुड़े परीक्षणों के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है.

Trails के लिए मजबूत आधार 

रिसर्च टीम को लीड करने वालीं शिकागो विश्वविद्यालय की मार्शा रोसनर का कहना है कि लैब टेस्ट के परिणाम ट्रायल शुरू करने के लिए एक मजबूत आधार पेश करते हैं. उन्होंने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से कहा, ‘हमारे परिणाम ये नहीं कहते हैं कि CBD रोगियों में काम करेगा. हमारे परिणाम नैदानिक परीक्षण (Clinical Trial) के लिए एक मजबूत केस तैयार करते हैं’. चूंकि इसका मनुष्यों पर परीक्षण नहीं किया गया है, इसलिए यह नहीं माना जाना चाहिए कि भांग आदि खाने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.

Read more: ओमिक्रॉन संकट के बीच अच्छी खबर, WHO ने कोरोना रोगियों के इलाज के लिए दो नई दवाओं की सिफारिश की

वायरस को कॉपी बनाने से रोका

साइंस एडवांस की रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ता ने पाया कि सीबीडी ने वायरस के कोशिकाओं में प्रवेश करने के तुरंत बाद काम किया. इसने वायरस को Inflammatory Protein Interferon पर प्रभाव के माध्यम से खुद की कॉपी बनाने से रोका. उन्होंने संक्रमित चूहों पर ही यही प्रभाव पाया. Rosner ने कहा, ‘हम अभी नहीं जानते कि क्या सीबीडी COVID को रोक सकता है, लेकिन हमें लगता है कि हमारे परिणाम नैदानिक परीक्षण करने के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करते हैं. हम एक नैदानिक परीक्षण चाहते हैं’.

Read more:यूक्रेन पर महाशक्तियों में होगा युद्ध! US बोला- रूस के यूक्रेन बॉर्डर पार करते ही लेंगे ऐक्शन

बाद के चरणों में भी कारगर 

मुख्य शोधकर्ता मार्शा रोसनर ने आगे कहा, ‘हमारे परिणाम बताते हैं कि सीबीडी और इसके मेटाबोलाइट 7-OH-CBD संक्रमण के शुरुआती और बाद के चरणों में भी SARS-CoV-2 इन्फेक्शन को रोक सकते हैं’. उन्होंने बताया कि इन सेल-आधारित निष्कर्षों के अलावा, पूर्व-नैदानिक अध्ययनों से पता चलता है कि सीबीडी उपचार ने SARS-CoV-2-संक्रमित चूहों के फेफड़ों और Nasal Turbinates में वायरल टाइटर्स को कम कर दिया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top