Budget 2022 Top Picks: ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट रिसर्च ने टेक्निकल आउटलुक के आधार पर 10 शेयर को अपनी बजट पिक में शामिल किया है. ब्रोकरेज इन शेयरों में अगले 3-6 महीने के टाइम फ्रेम के साथ निवेश की सलाह दी है.
Budget 2022 Top Picks: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को बजट 2022-23 के लिए बजट पेश करेंगी. शेयर बाजार और निवेशकों की भी बजट (Budget) पर नजर है. बजट से बाजार को बूस्टर मिलने की उम्मीद है. बजट से पहले अगर पोर्टफोलियो के लिए स्टॉक स्ट्रैटजी बनाई जाए, तो बजट के बाद दमदार मुनाफा हो सकता है. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट रिसर्च ने टेक्निकल आउटलुक के आधार पर 10 शेयर को अपनी बजट पिक में शामिल किया है. ब्रोकरेज इन शेयरों में अगले 3-6 महीने के टाइम फ्रेम के साथ निवेश की सलाह दी है. यानी, बजट के बाद इन स्टॉक्स में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है. रिसर्च फर्म का मानना है कि बजट पिक में शामिल शेयर टेक्निकल चार्ट पर बेहतर नजर आ रहे हैं. फंडामेंटल नजरिए से भी यह दमदार हैं.
Budget Top 10 Picks
लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro)
टारगेट प्राइस: 2,168
बाइंग रेंज: 1840-1915
एक्सिस बैंक (Axis Bank)
टारगेट प्राइस: 870
बाइंग रेंज: 738-785
टाटा मोटर्स (Tata Motors)
टारगेट प्राइस: 555
बाइंग रेंज: 475-503
यूनाइटेड स्प्रिट्स (United Spirits)
टारगेट प्राइस: 970
बाइंग रेंज: 805-845
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
टारगेट प्राइस: 116
बाइंग रेंज: 98-105
Read more:SEBI New Rules: अब शेयर बाजार में नहीं होगा नुकसान! सेबी ने बदले म्यूचुअल फंड के कई बड़े नियम
कन्टेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation of India)
टारगेट प्राइस: 698
बाइंग रेंज: 600-630
KPR मिल्स (KPR Mills)
टारगेट प्राइस: 765
बाइंग रेंज: 625-655
नेशनल एल्युमीनियम (National Aluminium)
टारगेट प्राइस: 125
बाइंग रेंज: 102-108
भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics)
टारगेट प्राइस: 548
बाइंग रेंज: 458-480
KNR कंस्ट्रक्शंस (KNR Constructions)
टारगेट प्राइस: 358
बाइंग रेंज: 288-302
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस की ओर से दी गई है. निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)