All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी पर करें मां सरस्वती के इन मंत्रों का जाप, जरूर मिलेगा मां शारदा का आशीर्वाद

Basant Panchami 2022बसंत पंचमी के दिन ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजन का किया जाता है।इस दिन मां सरस्वती को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मां सरस्वती के इन मंत्रों का जाप करना चाहिए।

Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी के दिन ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजन का किया जाता है। मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती का प्रकटीकरण हुआ था। इस दिन को सरस्वती जयंती के नाम से भी जाना जाता है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती के पूजन से विद्या, बुद्धि और ज्ञान का वरदान मिलता है। हिंदू धर्म में इस दिन शिक्षा आरम्भ करने की परंपरा है। साथ ही शिक्षा,साहित्य, संगीत और कला क्षेत्र से जुड़े लोग भी इस दिन मां सरस्वती का पूजन करते हैं। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती के पूजन से शिक्षा और परीक्षा में सफलता मिलती है। पंचांग के अनुसार इस साल बसंत पंचमी के 05 फरवरी, दिन शनिवार को मानाई जाएगी। इस दिन सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 07 मिनट से दिन में 12 बजकर 35 मिनट तक है।

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मां सरस्वती के इन मंत्रों का जाप करना चाहिए। पूजन की शुरूआत में मां सरस्वती की वंदना जरूर करें और उन्हें सफेद या पीले रंग के फूल चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने भक्तों की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है….

1-मां सरस्वती की वंदना –

बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजन में मां सरस्वती की वंदना इस मंत्र से करनी चाहिए। इस मंत्र का पाठ करने से विद्यार्थियों को अच्छे अंक, शिक्षा और परीक्षा में सफलता मिलती है।

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।

या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥

या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।

सा माम् पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥1॥

शुक्लाम् ब्रह्मविचार सार परमाम् आद्यां जगद्व्यापिनीम्।

वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्॥

हस्ते स्फटिकमालिकाम् विदधतीम् पद्मासने संस्थिताम्।

वन्दे ताम् परमेश्वरीम् भगवतीम् बुद्धिप्रदाम् शारदाम्॥2॥

2-विद्यारम्भ का मंत्र-

जो लोग बसंत पंचमी के दिन विद्या आरंभ कर रहे हों, उन्हें इस मंत्र का जाप करना चाहिए…

।। ऊँ सरस्वती नमस्तुभ्यं वरदे कामरुपिणि विद्यारंबम करिष्यामि सिद्धिर बावतुमे सधा ।।

3- इस मंत्र का जप बसंत पंचमी के दिन जपने से अज्ञानता और बुराइयों का नाश होता है।

।। ऊँ ऐंग सरस्वतीये नमः ऊँ ।।

4- मां सरस्वती का यह मंत्र पढ़ाई में एकाग्रता और यादाश्शत बढ़ाने में का फल प्रदान करता है…

।। ऊँ ऐम् ह्रीम् क्लीम् महा सरस्वती देव्यै नमः ।।

5- मां सरस्वती का गायत्री मंत्र-

इस मंत्र का जाप करने से जीवन के सभी कष्ट और संकट दूर होते हैं और सभी मनोकामाओं की पूर्ति होती है…

।। ऊँ वागीश्वर्यै विद्महे वाग्वादिन्यै धीमहि तन्नः सरस्वति प्रचोदयात ।।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top