All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Saa₹thi: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए खुशखबरी! सेबी के इस कदम से होगा जबरदस्त फायदा

sebi

Saarthi Mobile App: सेबी ने निवेशकों को शिक्षा देने वाला एक मोबाइल ऐप सारथी (Saa₹thi) लॉन्च किया. यह ऐप युवा निवेशकों को ऐसी-ऐसी जानकारियां देगा, जिससे कि शेयर बाजार में आपका सफर आसान हो जाएगा. आइए जानते हैं डिटेल में.  

नई दिल्ली: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काम की खबर है. अब शेयर बाजार में निवेश करना और भी आसान हो गया है. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने निवेशकों की सुविधा के लिए एक मोबाइल ऐप सारथी (Saa₹thi) लॉन्च किया. इसमें निवेशकों को कई तरह की जानकारियां मिलेंगी. आइए जानते हैं इस ऐप के बारे में. 

सेबी ने लॉन्च किया नया ऐप

सेबी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इस ऐप से निवेशकों को प्रतिभूति बाजार (Securities Market), केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) प्रोसेस, ट्रेडिंग एंड सेटलमेंट, म्यूचुअल फंड्स, बाजार के अपडेट्स मिलते रहेंगे. इससे उन्हें बाजार का उतार- चढ़ाव (डेवलपमेंट्स) पता चलता रहेगा. स ही इससे निवेशक शिकायत निवारण तंत्र (Investor Grievances Redressal Mechanism) जैसी चीजों की जानकारी भी मिलेगी. यानी आने वाले समय में इस ऐप से निवेशकों को मदद मिलेगी. 

Read more:मान्‍यवर के IPO में निवेश का आ गया मौका, जानिए क्‍या है प्राइस बैंड

युवाओं के लिए बेहद खास होगा ये ऐप

यह मोबाइल ऐप निवेशकों को सिक्योरिटी मार्केट के बारे में ज्ञान के साथ सशक्त बनाने की दृष्टि से सेबी की एक पहल है. हाल ही में बहुत सारे निवेशक के बाजार में प्रवेश किए हैं तो ज्यादातर ट्रेडिंग मोबाइल फोन आधारित है, यह ऐप आसानी से महत्वपूर्ण और इस्तेमाल की जा सकने वाली जानकारी लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा. आने वाले समय में यह ऐप निवेशकों खासकर युवाओं के बीच लोकप्रिय होगा.

Read more:Tata Group के कंज्‍यूमर गुड्स स्‍टॉक पर ब्रोकरेज क्‍यों लगा रहे दांव? शेयर में 31% तेजी की उम्‍मीद, देखें टारगेट

दो भाषाओं में उपलब्ध है ये ऐप

यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दो भाषा में उपलब्ध है. और सबसे खास बात कि आप इसका इस्तेमाल अपने एंड्रॉयड या फिर iOS स्मार्टफोन पर कर सकते हैं. यानी इसे आप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों से ही डाउनलोड कर सकते हैं. मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस ऐप को लॉन्च किया गया. बोर्ड के अध्यक्ष अजय त्यागी ने इस ऐप को लॉन्च किया. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top