EPFO new Pension Scheme: ईपीएफओ (EPFO) नई पेंशन स्कीन लाने की योजना बना रहा है
EPFO new Pension Scheme: ईपीएफओ (EPFO) नई पेंशन स्कीन लाने की योजना बना रहा है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह नई पेंशन योजना होली तक आ सकती है। ईपीएफओ की नई पेंश योजना का फायदा उन कर्मचारियों को मिलेगा जिनकी बेसिक इनकम 15,000 रुपये या इससे ज्यादा है। ऐसे कर्मचारी जो अनिवार्य रूप से ईपीएफओ की इम्प्लाइज पेंशन स्कीम (Employees’ Pension Scheme) 1995 यानी EPS-95 के दायरे में नहीं आते हैं।
ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा पेंशन कवर
मौजूदा पेंशन स्कीमों में संगठित क्षेत्र में काम कर रहे वे सभी कर्मचारी जिनका बेसिक वेतन (basic pay plus dearness allowance) सर्विस ज्वॉइन करने के समय पर 15,000 रुपये प्रति महीने तक है, उन्हें अनिवार्य रूप से EPS-95 के तहत कवर किया जाता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों के बीच ज्यादा योगदान पर ज्यादा पेंशन के लिए डिमांड मौजूद है। इसलिए, उन लोगों के लिए नई पेंशन स्कीम या प्रोडक्ट लाने पर विचार किया जा रहा, जिनका मासिक बेसिक वेतन 15,000 रुपये से ज्यादा है।
अगले महीने होनी है बैठक
अगले महीने गुवाहाटी में 11 और 12 मार्च को ईपीएफओ की मुख्य फैसला लेने वाली इकाई सेंट्रल बॉडी ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक में नए पेंशन प्रोडक्ट पर प्रस्ताव पर चर्चा होनी।
ये हो सकता है बदलाव
ऐसे ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स, जिन्हें 15,000 रुपये से अधिक का मासिक मूल वेतन मिल रहा है, जो कम योगदान (ईपीएस-95 के तहत 15,000 रुपये प्रति महीने का 8.33 फीसदी दर से) कर पाते हैं और इस तरह उन्हें कम पेंशन मिलती है। ईपीएफओ ने 2014 में मासिक पेंशन योग्य मूल वेतन को 15,000 रुपये तक सीमित करने के लिए योजना में संशोधन किया था। 15,000 रुपये की सीमा केवल सेवा में शामिल होने के समय लागू होती है। संगठित क्षेत्र में वेतन संशोधन और कीमतें बढ़ने की वजह से इसे 1 सितंबर 2014 से 6,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया गया था।