All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

कश्मीरी गेट से पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बीच परेशान हुए यात्री तो डीएमआरसी ने उठाया बड़ा कदम

metro

दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा संचालित मेट्रो ट्रेनों में शनिवार सुबह लोगों को कुछ देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा। डीएमआरसी के ट्वीट के अनुसार कश्मीरी गेट से पटेल चौक के बीच ट्रेनों की गति धीमी रही। हालांकि इसके लिए कोई वजह नहीं बताई गई है।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) को अपने 30 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को आधुनिक और उम्दा सेवाएं प्रदान करने के लिए जाना जाता है। बावूजद इसके कई बार तकनीकी खामी तो कई बार अन्य कुछ वजहों से यात्रियों को दिक्कत पेश आती है। इसी कड़ी में शनिवार सुबह कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से लेकर पटेल चौक के बीच हजारों यात्रियों को दिक्कत पेश आई। दिल्ली मेट्रे रेल निगम के ट्वीट के मुताबिक, कुछ वजहों से कश्मीर गेट मेट्रो स्टेशन से पटेल चौक के बीच कुछ देर तक ट्रेनों की गति धीमी रही। वहीं, कुछ देर बाद डीएमआरसी के ट्वीट में जानकारी दी गई कि मेट्रो ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है।वहीं, डीएमआरसी के ट्वीट के अनुसार, शनिवार सुबह कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रेनों की गति धीमी रही। हालांकि, इसके लिए कोई वजह नहीं बताई गई है।

इन स्टेशनों पर परेशान हुए यात्री

  • कश्मीरी गेट 
  • चांदनी चौक
  • चावड़ी बाजार
  • नई दिल्ली
  • राजीव चौक
  • पटेल चौक

परेशानी के लिए दिल्ली मेट्रो ने जारी किया है हेल्पलाइन नंबर

इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने लोगों की सहूलियत के मद्देनजर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। यह नंबर 155370 दिल्ली मेट्रो में तकनीकी खामी की स्थिति में यात्री इस्तेमाल कर सकेंगे। 

उधर, दिल्ली मेट्रो की यलो लाइन के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर रविवार सुबह मरम्मत कार्य के चलते यहां मेट्रो सेवा बाधित रहेंगीं। मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात मेट्रो के बंद होने के बाद रविवार सुबह 6 बजे तक राजीव चौक से कश्मीरी गेट स्टेशन के बीच के तीन मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक, चावड़ी बाजार और नई दिल्ली बंद रहेंगे। वहीं, डीएमआरसी ने बताया कि इस बीच वायलेट लाइन पर मेट्रो का संचालन होता रहेगा। इसलिए यात्री केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस में ट्रेन बदलकर वायलेट लाइन के जरिये कश्मीरी गेट पहुंच सकते हैं। वहीं, यलो लाइन के बाकी हिस्सों यानी समयपुर बादली से कश्मीरी गेट और राजीव चौक से हुडा सिटी सेंटर तक इस अवधि (सुबह साढ़े छह बजे) के दौरान रोजाना की तरह मेट्रो का संचालन किया जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top