All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

SBI ने ब्याज दर बढ़ाकर ग्राहकों को दिया तोहफा! घर बैठे खोलें टैक्स सेविंग एफडी, ये रहा तरीका

Tax Saving Fixed Deposits : SBI ने टैक्स सेविंग एफडी की पेशकश की है, जिसकी लॉकइन अवधि पांच साल है. अगर आप भी इस एफडी को खोलना चाहते हैं तो एसबीआई के नेट बैंकिंग (Net Banking) सुविधा के जरिये यह अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें निवेश पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट भी ले सकते हैं.

  • SBI के अकाउंट होल्‍डर्स की फिर बल्ले-बल्ले
  • SBI ने टैक्स सेविंग एफडी की पेशकश की है
  • इसकी लॉकइन अवधि पांच साल है

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई ने ग्राहकों को जबरदस्त तोहफा दिया है. बैंक ने टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटेरेस्ट रेट बढ़ाया है. इस एफडी के और भी कई फायदे हैं. टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट (Tax Saving Fixed Deposits) निवेश के सबसे भरोसेमंद साधनों में एक है. यह उन निवेशकों के लिए बेहतर निवेश है जो जीरो रिस्क पर मुनाफा कमाना चाहते हैं. अन्य बैंकों की तरह एसबीआई (SBI) भी अपने ग्राहकों के लिए टैक्स सेविंग एफडी की पेशकश कर रहा है.

टैक्स में भी मिलेगी छूट

एसबीआई जिस टैक्स सेविंग एफडी की पेशकश कर रहा है, उसकी लॉकइन अवधि बस पांच साल है. अगर आप भी इस खास पेशकश में रुचि रखते हैं तो और टैक्स सेविंग एफडी खोलना चाहते हैं तो आप एसबीआई के नेट बैंकिंग (Net Banking) सुविधा के जरिये इसे खोल सकते हैं. सबसे खास बात कि इसमें इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ेंDodla Dairy के शेयर्स में 20 फीसदी का उछाल, अधिग्रहण के बाद निवेशकों को हुआ बंपर फायदा

जानिए एफडी की ब्याज दरें 

गौरतलब है कि एसबीआई ने लंबी अवधि के एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. 
– एक साल से लेकर 10 साल की अवधि के एफडी पर 5.10 फीसदी से 5.40 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. 
– इसके तहत दो साल से ज्यादा और तीन साल से कम अवधि की एफडी पर ब्याज दर 5.10 फीसदी से बढ़ाकर 5.20 फीसदी मिलेगा.
– तीन से पांच साल की अवधि के लिए दर को 5.30 फीसदी से बढ़ाकर 5.45 फीसदी कर दिया गया है.
– इसी तरह एसबीआई ने टैक्स सेविंग एफडी पर भी ब्याज दर को 5.40 फीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Currency Notes Update: जानिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर वाले करेंसी नोट्स जारी करने के सवाल पर सरकार ने क्या दिया जवाब?

ऐसे खोलें टैक्स सेविंग एफडी

-इसके लिए सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग ओपन करें.
– अब एफडी टैब के तहत ई-टीडीआर/ईएसटीडीआर पर क्लिक करें.
– अब इनकम टैक्स सेविंग्स स्कीम में जाकर ई-टीडीआर/ईएसटीडीआर पर क्लिक करें.
– अब आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करें.
– अब आप अकाउंट और रकम को सेलेक्ट कर टर्म एंड कंडीशन ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर सब्मिट बटन क्लिक करें.
– अब कन्फर्म ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अब आपके सामने एक पे खुलेगा जिस पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top