All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: अब किसी भी स्टेशन से ट्रेन पकड़ने पर नहीं लगेगा जुर्माना! जान लीजिए IRCTC का ये नियम

Indian Railways: अब रेल यात्रियों की ट्रेन कभी नहीं छूटेगी. कई बार ट्रेन टिकट बुक होने के बाद बोर्डिंग स्टेशन बदलने की जरूरत महसूस होती है. IRCTC की ये सुविधा आपकी मुश्किल को आसान कर देगी.

  • ऑनलाइन टिकट में अब यात्री बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं 
  • IRCTC यात्रियों को नई सुविधा दे रहा है 
  • बोर्डिंग स्टेशन को सिर्फ एक बार ही बदला जा सकता है 

नई दिल्ली: Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब आप मूल रेलवे स्टेशन की बजाय किसी भई दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं. इसके लिए रेलवे आपसे कोई जुर्माना भी वसूल नहीं करेगी. बोर्डिंग स्टेशन बदलने के लिए आपको अपने टिकट में बाकायदा बदलाव करना पड़ता है, नहीं तो आप पर पेनल्टी लग सकती है. आइए जानते हैं रेलवे के इस खास नियम के बारे में. 

यह भी पढ़ें Dodla Dairy के शेयर्स में 20 फीसदी का उछाल, अधिग्रहण के बाद निवेशकों को हुआ बंपर फायदा

बुक टिकट में बदल सकते हैं बोर्डिंग स्टेशन

कई बार अचानक ही बोर्डिंग स्टेशन बदलने की जरूरत पड़ जाती है. जैसे- बोर्डिंग स्टेशन का यात्री की पहुंच से काफी दूर होने की वजह से ट्रेन के छूटने का डर भी रहता है. इसलिए अगर ट्रेन, यात्री की पहुंच के करीब स्टेशन पर रुककर जाती है तो यात्री अपना बोर्डिंग स्टेशन रिवाइज कर सकता है.

IRCTC यात्रियों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा देता है. IRCTC की ये सुविधा उन सभी यात्रियों के लिए है जिन्होंने ट्रेन टिकट की बुकिंग ऑनलाइन की है, न कि ट्रैवल एजेंट्स के जरिए और न पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के जरिए. इसके अलावा बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव VIKALP ऑप्शन के PNRs में नहीं किया जा सकता है. 

ट्रेन छूटने के 24 घंटे के अंदर करना होगा बदलाव  

जो भी यात्री अपने बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव करना चाहते हैं उन्हें ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले ऑनलाइन बदलाव करना होगा. लेकिन मुसाफिरों को IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक यात्री अगर एक बार अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल देता है तो वो ओरिजिनल बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन नहीं पकड़ सकता है.

याद रखे कि अगर यात्री बोर्डिंग स्टेशन में बिना बदलाव किए दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़ता है तो उसे पेनल्टी के साथ साथ बोर्डिंग प्वाइंट और रिवाइज्ड बोर्डिंग प्वाइंट के बीच किराए का अंतर भी देना होगा. IRCTC के नियमों के मुताबिक- बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव सिर्फ एक बार किया जा सकता है, इसलिए जब भी बदलाव करें पूरी तरह से आश्वस्त रहे. तो चलिए अब आपको बताते हैं कि IRCTC से बुक किए गए ऑनलाइन टिकट में कैसे आप बोर्डिंग स्टेशन को बदल सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Currency Notes Update: जानिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर वाले करेंसी नोट्स जारी करने के सवाल पर सरकार ने क्या दिया जवाब?

ये है बोर्डिंग स्टेशन बदलने का आसान तरीका

1. सबसे पहले आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाएं. 
2. लॉग-इन और पासवर्ड डालिए और फिर ‘Booking Ticket History’ में जाएं. 
3. अपनी ट्रेन को सेलेक्ट करिए और ‘change boarding point’ पर जाएं. 
4. एक नया पेज खुलेगा, ड्रॉप डाउन में उस ट्रेन के लिए नया बोर्डिंग स्टेशन चुनें. 
5. नया स्टेशन चुनने के बाद सिस्टम कंफर्मेशन मांगेगा. अब आप ‘OK’ पर क्लिक करें. 
6. बोर्डिंग स्टेशन बदलने का एक SMS आपको मोबाइल पर आएगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top