All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP: BJP को वोट देना मुस्लिम महिला को पड़ा भारी, पति ने घर से निकाला; दी तीन तलाक की धमकी

पीड़ित मुस्लिम महिला बीजेपी को सपोर्ट करती है तो वहीं उसका पति और ससुराल वाले समाजवादी पार्टी का समर्थन करते हैं. ऐसे में महिला का बीजेपी को वोट देना उसके ससुराल वालों को पसंद नहीं आया.

अजय कश्यप, बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने महज इसलिए घर से बाहर निकाल दिया है क्योंकि उसने यूपी विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट दे दिया था. इतना ही नहीं पीड़िता का पति उसे अब तीन तलाक देने की धमकी भी दे रहा है.

घर से निकालने से पहले ससुराल वालों ने की पिटाई

बता दें कि मुस्लिम महिला को घर से निकालने से पहले पति और उसके घरवालों ने उसकी पिटाई भी की. पीड़िता मिन्नतें करती रही कि उसे मत मारो और घर से नहीं निकालो लेकिन उन्होंने एक बात नहीं सुनी. पति और ससुराल की तरफ से किए गए अत्याचार के बाद अब महिला ने मदद की अपील की है.

पिछले साल ही हुई थी पीड़िता की शादी

जान लें कि मुस्लिम महिला नजमा उजमा की शादी पिछले साल उसके पड़ोस में रहने वाले तय्यब अंसारी से हुई थी. उसने तय्यब अंसारी से लव मैरिज की थी. वो बरेली के बारादरी थाना इलाके के एजाज नगर गोटिया की रहने वाली हैं. उनके पति और ससुराल वाले समाजवादी पार्टी का सपोर्ट करते हैं. लेकिन नजमा ने चुनाव में बीजेपी को वोट दे दिया. नजमा यूपी की योगी सरकार के कामकाज से प्रभावित हैं.

योगी सरकार के कामकाज से प्रभावित है पीड़िता

पीड़ित मुस्लिम महिला नजमा ने कहा कि बीजेपी ने धर्म-जाति से ऊपर उठकर समाज के लिए काम किया है. बीजेपी सरकार ने फ्री में राशन दिया, महिलाओं को सुरक्षा दी. लेकिन नजमा का बीजेपी को वोट देना उसके पति और ससुराल वालों को पसंद नहीं आया. अब नजमा मदद के लिए मेरा हक फाउंडेशन की फरहत नकवी के पास गई हैं.

नजमा का कहना है कि उन्होंने देश के हित के लिए वोट दिया था लेकिन अब उसका पति और ससुराल वाले ही उसके दुश्मन बन गए हैं. नजमा के ससुराल वालों का कहना है कि वो उसके पति से उसका तलाक करा देंगे और उसे अपने घर में रहने भी नहीं देंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top