All for Joomla All for Webmasters
जम्मू और कश्मीर

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 5 कर्माचरियों को किया बर्खास्त, आतंकी संगठनों से संबंध रखने का है आरोप

बारामुला के पुलिस कांस्टेबल शाहिद हुसैन राठेर ने पुलिस की नौकरी की आड़ में कश्मीर घाटी में आतंकवादियों को हथियार और गोलाबारूद मुहैया कराए.

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बुधवार को पुलिस कांस्टेबल तौसीफ अहमद मीर समेत पांच सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. इन कर्मचारियों पर आतंकी संगठनों से संबंध रखने के आरोप है. मीर पर हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम करने और अपने दो सहकर्मियों की हत्या का प्रयास करने का आरोप है.

अब तक 34 कर्मचारी बर्खास्त
केंद्र शासित क्षेत्र प्रशासन ने संविधान के अनुच्छेद 311 (दो) (सी) के तहत गठित एक समिति के सुझाव के बाद उक्त कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी. इस अनुच्छेद के तहत राज्य की सुरक्षा के हित में बिना जांच के बर्खास्त किया जा सकता है. पिछले साल से लेकर अब तक विशेष प्रावधान के तहत 34 कर्मचारियों को बर्खास्त किया जा चुका है. इस प्रावधान के तहत नौकरी से निकाले गए कर्मचारी याचिका के साथ केवल उच्च न्यायालय का रख कर सकते हैं. गृह विभाग और पुलिस के अधिकारियों को मिलाकर एक समिति का गठन किया गया था ताकि आतंकी समूहों से संबंध वाले सरकारी कर्मचारियों की पहचान कर उन्हें निकाला जा सके.

2017 में हुआ था निलंबित
एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, मीर का पिता अल-जिहाद संगठन का आतंकवादी था जिसे 1997 में हुई एक मुठभेड़ में मार गिराया गया था. मीर बाद में पुलिस में शामिल हो गया था लेकिन उसने खुफिया तरीके से हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम करना शुरू कर दिया था और बाद के सालों में कई आतंकी कमांडरों के करीब आ गया था. उसे जुलाई 2017 में सेवा से निलंबित कर दिया गया था लेकिन बर्खास्त नहीं किया गया था.

इन आरोपियों को किया गया बर्खास्त
आदेश में कहा गया कि मीर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन गया था, इसलिए सरकार ने उसे बर्खास्त करने का निर्णय लिया. इसके साथ ही कांस्टेबल शाहिद हुसैन राठेर, गुलाम हसन पर्रे (कंप्यूटर ऑपरेटर), अरशद अहमद दास (शिक्षक) और शराफत अली खान (अर्दली) को भी नौकरी से निकाल दिया गया है. आदेश में कहा गया कि पर्रे प्रतिबंधित संगठन जमात ए इस्लामी का सदस्य है. उस पर युवाओं को आतंकी संगठनों में शामिल होने के लिए उकसाने का आरोप है. पर्रे ने 2009 में परिमपोरा में हिंसक प्रदर्शन आयोजित किया था जिसके लिए पुलिस ने उस पर मामला दर्ज किया था.

संगठन की ऐसे की मदद
हसन पर आरोप है कि जब प्रतिबंधित संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने जम्मू कश्मीर में गतिविधि शुरू करने की कोशिश की तो हसन ने संगठन का प्रोपगैंडा फैलाने में मदद की. अवंतीपोरा में शिक्षक अर्शिद अहमद कथित तौर पर जमात ए इस्लामी की गतिविधियों से जुड़ा था. आदेश के मुताबिक  वह हिजबुल मुजाहिदीन से करीब से जुड़ गया था और शिक्षक के रूप में आतंकी गतिविधियों का समर्थन कर रहा था. अहमद पर आरोप है कि उसने अवंतीपोरा में सीआरपीएफ कर्मियों पर पथराव करने के लिए भीड़ एकत्र की.

नौकरी की आड़ में पहुंचाए हथियार
आदेश में कहा गया कि बारामुला के पुलिस कांस्टेबल शाहिद हुसैन राठेर ने पुलिस की नौकरी की आड़ में कश्मीर घाटी में आतंकवादियों को हथियार और गोलाबारूद मुहैया कराए. बर्खास्त किये गए कर्मचारियों में स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाला एक नर्सिंग अर्दली शराफत अली खान भी शामिल है जिस पर आतंकी संगठनों के लिए काम करने और नकली नोटों के वितरण का आरोप है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top