All for Joomla All for Webmasters
जम्मू और कश्मीर

JK Crime News: किश्तवाड़ साइबर अपराध जांच इकाई मिली बड़ी कामयाबी, ऑनलाइन धोखाधड़ी के लाखों रुपये किए बरामद

किश्तवाड़ की साइबर अपराध जांच इकाई ने एक बार फिर एक और मामले को सफलतापूर्वक हल करके कुल 119786 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की धनराशि बरामद करके साइबर अपराध से निपटने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है। एसएसपी किश्तवाड़ अब्दुल कयूम ने बताया कि हमें बिलाल अहमद से रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की चार शिकायतें मिली थीं।

ये भी पढ़ें:–SEBI ने दिया Mutual Fund हाउसों को दी सलाह, स्मॉलकैप और मिडकैप योजनाओं में बढ़नी चाहिए निवेशकों की सुरक्षा

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़। किश्तवाड़ की साइबर अपराध जांच इकाई ने एक बार फिर एक और मामले को सफलतापूर्वक हल करके कुल 1,19,786 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की धनराशि बरामद करके साइबर अपराध से निपटने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है।

एसएसपी किश्तवाड़, अब्दुल कयूम द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि हमें बिलाल अहमद से रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की चार शिकायतें मिलीं जिसमें रईस अहमद से 53,200 रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई।

राकेश कुमार से 25000 रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई

ये भी पढ़ें:–‘राम जी की बहार है…GDP ग्रोथ 8.4 के पार…’ फ‍िर से ट्रोलर्स के न‍िशाने पर रघुराम राजन

उन्होंने बताया कि राकेश कुमार से 25000 रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई। 20986, और परवेज़ अहमद से ऑनलाइन 20,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई। 20,600, बिलाल अहमद से ठगी हुई, संबंधित ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों की रिपोर्टिंग, हुइ जिसके परिणामस्वरूप कुल 1, 19,786 रुपये का नुकसान हुआ।

धोखाधड़ी की धनराशि की सफल वसूली हुई

ये भी पढ़ें:– आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से झटका, सजा माफ करने की याचिका खारिज; दी ये सलाह

जांच के दौरान, पीएसआई अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में साइबर जांच टीम ने अथक दृढ़ संकल्प और उन्नत कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे अंतत धोखाधड़ी की गई धनराशि की सफल वसूली हुई। एसएसपी किश्तवाड़ अब्दुल कयूम ने नागरिकों से अतिरिक्त सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों की तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 या पीसीआर किश्तवाड़ 9906154100 पर रिपोर्ट करने की अपनी अपील की है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top