Petrol-Diesle Price on 12 April 2022: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है. इसी बीच आज यानी 12 अप्रैल 2022 को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स जारी कर दिए हैं. आइए जानते हैं लेटेस्ट रेट्स.
नई दिल्ली : Petrol-Diesle Price on 12 April 2022: पेट्रोल-डीजल की कीमत में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. लेकिन अंतिम 6 दिनों से पेट्रोल-डीजल के रेट्स स्थिर हैं. देश के चार महानगरों में भी पिछले 6 दिन से तेल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे पहले अंतिम बार 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के रेट में प्रति लीटर 80 पैसे का इजाफा हुआ था.
10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़े भाव
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) ने आज के रेट जारी कर दिए हैं. जारी रेट के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में 12 अप्रैल 2022 को पेट्रोल (Petrol) 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel) 96.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आपको बता दें कि 22 मार्च के बाद से महज 15 दिन के भीतर ही पेट्रोल और डीजल के रेट में लगभग 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें- सभी बैंकों के ATM पर UPI से कार्डलेस नगद निकासी जल्द, जानें- इससे आपको क्या होगा फायदा?
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट (Petrol-Diesel Price on 12th April)
महानगर पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
दिल्ली 105.41 रुपये 96.67 रुपये
मुंबई 120.51 रुपये 104.77 रुपये
चेन्नई 110.85 रुपये 100.94 रुपये
कोलकाता 115.12 रुपये 96.83 रुपये
अभी और बढ़ सकती है कीमत
इंडियन ऑयल के फॉर्मर इग्ज़क्यूटिव प्रोफेसर सुधीर बिष्ट ने बताया, ‘रूस पूरे विश्व का 12% कच्चा तेल एक्सपोर्ट करता है और भारत दुनिया भर में पेट्रोल आयात करने वाले देशों में तीसरे नंबर पर है. इसीलिए भारत में तेल की कीमत में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है.’ यानी इस हिसाब से आप इस बात के लिए तैयार रहें कि पेट्रोल-डीजल की कीमत किसी भी समय बढ़ सकती है. हालांकि केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए एक्साइज में तीन से चार रुपये पेट्रोल और डीजल में कम कर सकती है.
ये भी पढ़ें- देश में ईंधन की मांग मार्च में चार प्रतिशत बढ़कर तीन साल के उच्च स्तर पर पहुंची
ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट
अगर आप पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए तेल कंपनियां SMS के माध्यम से रेट चेक करने की सुविधा देती हैं. रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें.