All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सभी बैंकों के ATM पर UPI से कार्डलेस नगद निकासी जल्द, जानें- इससे आपको क्या होगा फायदा?

ATM

RBI ने सभी बैंकों के ATM पर UPI से कार्डलेस नगद निकासी जल्द शुरू कराने का फैसला किया है. इससे धोखाधड़ी रोकने में मदद मिलेगी और ग्राहकों को नुकसान नहीं होगा.

ये भी पढ़ेंपोस्ट ऑफिस की इस Scheme में 1,000 रुपये से शुरू करें निवेश, मिलेगा बेहतरीन Return

Card less Cash: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते शुक्रवार को सभी बैंकों को एटीएम (ATM) के माध्यम से कार्ड-रहित नगद निकासी (Card less Cash Withdrawal) की शुरुआत करने की अनुमति देने का फैसला किया. वर्तमान में, एटीएम के माध्यम से कार्ड-रहित नगद निकासी देश के कुछ बैंकों द्वारा पहले से अनुमन्य है.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा कि अब यूपीआई का उपयोग करते हुए सभी बैंकों और एटीएम नेटवर्क में कार्ड-रहित नगद निकासी सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है. लेनदेन की आसानी को बढ़ाने के अलावा, ऐसे लेनदेन के लिए भौतिक कार्ड की आवश्यकता के अभाव में कार्ड जैसे धोखाधड़ी स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग, आदि को रोकने में मदद मिलेगी. 

ये भी पढ़ेंबैंक ऑफ बड़ौदा ने सभी अवधि के लिए MCLR को 0.05 फीसदी बढ़ाया

बैंक ग्राहकों को होगा लाभ

  1. धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए आरबीआई ने यह फैसला लिया है.
  2. एक बार जब सभी बैंक कार्ड-रहित नकद निकासी प्रणाली लागू कर देंगे, तो ग्राहक अपने घरेलू बैंकों के एटीएम में इसका उपयोग कर सकेंगे.
  3. आरबीआई ने कहा कि नगद निकासी लेनदेन शुरू करने के लिए कार्ड की आवश्यकता नहीं होने से स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग, डिवाइस से छेड़छाड़ जैसी धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी.
  4. एटीएम में लेनदेन यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top