All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI ग्राहक अब घर बैठे ब्लॉक करवाएं अपना ATM, रिइश्यू के लिए अपनाएं ये सरल प्रोसेस

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के ग्राहक हैं और आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि चोरी या खो गए एटीएम कार्ड (ATM) को ब्लॉक कैसे करवाएं तो बता दें कि ये काम आप घर बैठे भी कर सकते हैं। इसके लिए एसबीआई ग्राहकों को बस एक एसएमएस (SMS) करना होगा। इसके अलावा ग्राहकों अब घर बैठे ही अपना कार्ड रिइश्यू भी करवा सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा प्रोसेस-

कैसे पाएंगे एटीएम कार्ड‍ ब्लॉक?

ये भी पढ़ेंEmployee Stock Ownership Plan: कंपनी द्वारा जारी की जाती है ESOP स्कीम, कर्मचारियों को मिलता है फायदा.. जानिए इसके बारे में

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI ATM) के ग्राहकों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BLOCK फिर स्पेस देने के बाद कार्ड का अंतिम चार डिजिट लिखकर 567676 पर एसएमएस करना होगा। इसके अलावा ग्राहक टोल फ्री नंबर के जरिए भी अपने कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं।

डॉयल करें – 1800 112 211

कार्ड‍ ब्लॉक करने के लिए – 2 दबाएं।

अपने अकाउंट के अंतिम 5 डिजिट लिखें।

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कंफर्म का एक मैसेज आएगा।

ऑफिशियल वेबसाइट के ज़रिए कार्ड कैसे रिइश्यू होगा?

  • सबसे पहले sbicard.com पर जाकर लॉग इन करें।

ये भी पढ़ेंHDFC Bank Q4 FY2022 Results: बैंक के नेट प्रॉफिट में बंपर उछाल, 23% बढ़कर ₹10,055.2 करोड़, एडवांस भी जोरदार

  • ‘REQUEST’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘Reissue/Replace Card’ पर क्लिक करें।
  • कार्ड नंबर का चयन करें।
  • इसके बाद ’Submit’ करें।

मोबाइल एप के जरिए क्या होगी प्रक्रिया –

SBI Card Mobile App पर लॉगइन करें।

लेफ्ट हैंड पर लिखे MENU टैब पर जाएं।

SERVICE REQUEST पर टैप करें।

‘REISSUE/REPLACE Card टैप पर जाएं।

रिप्लेसमेंट पर कितना पैसा देना होगा?

‘Reissue/Replace Card’ पर 100 रुपये के अलावा टैक्स भी देना होगा।

कितना समय लगेगा?

रिक्वेस्ट के बाद आपको 7 दिन के अंदर नया कार्ड‍ मिल जाएगा। कई बार देखा जाता है कि लोकेशन की वजह से देरी भी होती।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top