All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: दिग्‍गज निवेशक ने इस कंपनी में घटाई हिस्‍सेदारी, स्‍टॉक में 1 साल में मिला 87% रिटर्न

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: बाजार के ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला ने अपने निवेश वाली कंपनी एप्‍टेक लिमिटेड (Aptech ltd) में मार्च 2022 तिमाही के दौरान प्रमोटर हिस्‍सेदारी में मामूली कटौती की है. जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्‍नी ने रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) एप्‍टेक लिमिटेड की अपनी ज्‍वाइंट होल्डिंग 23.43 फीसदी से घटाकर 23.38 फीसदी की है. यानी, 0.05 फीसदी शेयर बेचे हैं. एप्‍टेक एक एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. बीते एक साल में इस शेयर में निवेशकों को करीब 87 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.

ये भी पढ़ें :-Term Insurance: टर्म इंश्योरेंस लेना सबके लिए क्यों है जरूरी, जानिए 5 प्वाइंट्स में क्यों चाहिए खरीदना

Rakesh Jhunjhunwala ने 0.05% कम की होल्डिंग 

BSE पर मौजूद मार्च 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझनवाला और उनकी पत्नी रेखा, Aptech के प्रमुख प्रमोटरों में शामिल है. राकेश झुनझुनवाला के पास मार्च 2022 तिमाही के अंत में एप्टेक के 5,094,100 इक्विटी शेयर या 12.32 फीसदी हिस्सेदारी थी. इससे पिछली तिमाही में उनके पास 12.34 फीसदी हिस्सेदारी थी. इस तरह, उन्‍होंने मार्च तिमाही में कंपनी में 0.02 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है. 

वहीं, राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के अंत में कंपनी के 11.06 फीसदी (4,574,740 इक्विटी शेयर) थे, जबकि दिसंबर 2021 तिमाही में उनके पास कंपनी के 11.09 हिस्सेदारी है. इस तरह, रेखा झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही में Aptech में 0.03 फीसदी हिस्सेदारी कम की है. इस तरह, दोनों के पास मिलाकर, मार्च तिमाही के अंत में कंपनी की कुल होल्डिंग 23.38 फीसदी थी. दिसंबर तिमाही में दोनों की ज्‍वाइंट होल्डिंग 23.43 फीसदी थी.  

ये भी पढ़ें :-Healthwise: कर्मचारी दे रहे थे इस्तीफा, कंपनी की 4 डे वर्किंग पॉलिसी ने किया कमाल

बता दें, राकेश झुनझुनवाला ने अपनी फर्म रेयर इक्विटी (RARE EQUITY PVT LTD) के जरिए भी Aptech में निवेश किया हुआ है और मार्च तिमाही के अंत में इसके पास कंपनी की 20.42 फीसदी हिस्सेदारी या 84,43,472 इक्विटी शेयर थे. 1986 में शुरू हुई एप्टेक वोकेशनल ट्रेनिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली एक भारतीय कंपनी है. 

Aptech: 1 साल में 87% रिटर्न

Rakesh Jhunjhunwala को बीते एक साल के दौरान एप्‍टेक लिमिटेड में करीब 87 फीसदी का रिटर्न मिला है. हालांकि, इस शेयर की कीमतों में काफी मूवमेंट रहा. जनवरी 2022 से अबतक की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर नहीं चला है. शेयर में करीब 16 फीसदी की गिरावट रही है. हालांकि, लंबी अवधि में बीते 5 साल में चार्ट पर यह शेयर करीब 60 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी रही है.

ये भी पढ़ें :–Multibagger Stock: अडानी ग्रुप का शेयर बना रॉकेट! ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड पर, ढाई महीने में तीन गुना हुआ पैसा

Rakesh Jhunjhunwala पोर्टफोलियो में हैं 34 शेयर 

मार्च 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 34 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 32,661 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. राकेश झुनझुनवाला अपने और अपनी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला के नाम पर निवेश करते हैं. झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है. मार्च 2022 तिमाही में ‘बिग बुल’ ने केनरा बैंक, NCC में हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. वहीं, टाइटन कंपनी और एप्‍टेक लिमिटेड में हिस्‍सेदारी घटाई है. इसके अलावा, झुनझुनवाला ने एस्‍कॉर्ट्स, वॉकहार्ड में हिस्‍सेदारी एक फीसदी से भी नीचे कर ली है. जबकि, रीयल्‍टी कंपनी इंडियाबुल्‍स रीयल एस्‍टेट कंपनी में हिस्‍सेदारी बेच दी है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top