All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Maruti Suzuki की कारें आज से हुईं महंगी, सभी मॉडल की कीमतों में 1.3% का इजाफा

Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कार खरीदना आज यानी 18 अप्रैल से महंगा हो गया है. लागत बढ़ने का हवाला देते हुए कंपनी ने दाम बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 18 अप्रैल में सभी मॉडल की कीमतों में औसतन 1.3 फीसदी का इजाफा किया गया है. मारुति सुजुकी ने 6 अप्रैल को दाम बढ़ाने की एलान किया था.  इससे पहले, 1 अप्रैल से मर्सडीज, BMW, ऑडी, टोयोटा ने अपनी कारों के दाम बढ़ा दिए हैं. वहीं, टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी अपनी कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स में कीमतों में 2.5 फीसदी तक इजाफा कर दिया है. 

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, लागत खर्च में बढ़ोतरी के चलते दाम बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी इसी महीने गाड़ियों के दाम बढ़ाएगी. मॉडल के आधार पर गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी. कंपनी का कहना है कि बीते एक साल में अलग-अलग इनपुट कॉस्‍ट में बढ़ोतरी का कंपनी के मार्जिन पर असर हो रहा है. कंपनी ने अब लागत में बढ़ोतरी का कुछ हिस्‍सा कस्‍टमर्स पर डालने का फैसला किया है. इसमें प्रोडक्‍ट्स की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं.

1 अप्रैल से कई कंपनियों ने बढ़ा दिए दाम

1 अप्रैल से 2022 से टोयोटा (Toyota), मर्सडीज (Mercedes), ऑडी (Audi) समेत कई ऑटो कंपनियां अपनी कारों की कीमतें बढ़ा दी हैं. टाटा मोटर्स ने भी अपनी कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स की कीमतें बढ़ाई हैं. ऑटो कंपनियों का कहना है कि ग्‍लोबल मार्केट में कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते इनपुट कॉस्‍ट में इजाफा हुआ है. इसके चलते कंपनियां प्रोडक्‍ट की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सभी प्रोडक्‍ट्स के दाम में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. BMW और ऑडी (Audi) की कारें भी 3.5 फीसदी तक महंगी हो गई हैं. मर्सडीज भी 1 अप्रैल से 3 फीसदी तक दाम बढ़ा चुकी है. जबकि, टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स में कीमतों में 2.5 फीसदी तक इजाफा किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top