ग्लोबल मार्केट में मजबूत बढ़त के बाद मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज पर भी मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आई. सोने पिछले छह कारोबारी सत्र में गिरने के बाद आज ऊपर चढ़ा. हालांकि, एक्सपर्ट की मानें तो अब भी सोने में पैसे लगातार तगड़ा रिटर्न कमाया जा सकता है.
नई दिल्ली. ग्लोबल मार्केट में बढ़त की वजह से मंगलवार को भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में उछाल दिखा. सोना पिछले छह कारोबारी सत्र में गिरावट के बाद आज चढ़ा है. इससे पहले ग्लोबल मार्केट में भी सोने का भाव एक महीने के निचले स्तर पर चला गया था.
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 0.18 फीसदी बढ़त के साथ 51,485 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इसी तरह, चांदी का वायदा मूल्य भी 0.47 फीसदी चढ़कर 65,421 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया. इससे पहले पीली धातु की कीमतों में पिछले छह कारोबारी सत्र से लगातार गिरावट दिख रही थी. दरअसल, ग्लोबल मार्केट में डॉलर दो साल के शीर्ष पर पहुंच गया है जिससे सोने में निवेश घटने लगा. इसके अलावा अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से भविष्य में ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत दिए जाने का असर भी सोने की कीमतों पर दिखा.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : क्रूड का भाव 100 डॉलर से नीचे, क्या पेट्रोल-डीजल भी सस्ता हुआ, चेक करें लेटेस्ट रेट
रूस-यूक्रेन संकट ने फिर बढ़ाया दाम
रूस और यूक्रेन के बीच दो महीने से जारी जंग के फिलहाल खत्म होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. बढ़ते संकट की वजह से सोने की कीमतों पर एक बार फिर दबाव बढ़ना शुरू हो गया है. ग्लोबल मार्केट में सुबह के कारोबार में सोने का हाजिर भाव 0.3 फीसदी बढ़कर 1,902.46 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया. इतना ही नहीं वायदा भाव भी 1,902.60 डॉलर प्रति औंस के आसपास रहा.
सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी उछाल दिख रहा है. ग्लोबल मार्केट में सुबह चांदी का हाजिर मूल्य करीब 1 फीसदी बढ़कर 23.85 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया. इसी तरह, प्लेटिनम के भाव में 0.6 फीसदी का उछाल आया और यह 926 डॉलर प्रति औंस बिका, जबकि पैलेडियम 2.1 फीसदी महंगा होकर 2,189.18 डॉलर के भाव पहुंच गया है. एक्सपर्ट का मानना है कि ग्लोबल मार्केट में आने वाले समय में गोल्ड की कीमत 1885-1872 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है. इसी तरह, चांदी का भाव भी 23.42-23.20 डॉलर प्रति औंस रह सकता है.
ये भी पढ़ें– गोल्ड लोन की ब्याज दर को कौन से फैक्टर प्रभावित करते हैं, एक्सपर्ट से समझिए पूरा डिटेल
इसके अलावा घरेलू बाजार में MCX पर सोने का भाव 51,220-51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी का भाव 64,800 से 64,440 रुपये प्रति किलोग्राम तक रहने का अनुमान है.
IMF की भविष्यवाणी से टूटा सोने का भाव
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पिछले दिनों ग्लोबल इकॉनमी की विकास दर सुस्त रहने का अनुमान जताया. IMF ने कहा कि चालू वित्तवर्ष में ग्लोबल इकॉनमी 3.8 फीसदी के बजाए 3.6 फीसदी की दर से वृद्धि करेगी. इसके बाद ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 5 फीसदी की गिरावट दिखी और पीली धातु की मांग पर भी दबाव बढ़ गया. IMF ने महंगाई बढ़ने को लेकर भी अनुमान जताया जिससे कीमती धातुओं के भाव में गिरावट रही, क्योंकि इसकी मांग सुस्त हो गई.