All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

UIDAI ने बताया Aadhaar को सुरक्षित रखने का तरीका, आपको भी जरूर जानना चाहिए

UIDAI आधार कार्डधारकों को मोबाइल नंबर और ई-मेल वेरिफाई करने की सुविधा देता है. इसकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि यूआईडीएआई के डेटाबेस में आपका मोबाइल नंबर या ईमेल रजिस्‍टर्ड है या नहीं.

नई दिल्‍ली. आधार (Aadhaar) आज हर भारतीय के लिए एक अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है. आधार की आवश्‍यकता पहचान-पत्र के रूप में लगभग हर जगह हो गई है. हमारी पहचान का यह सबसे प्रमुख डॉक्‍यूमेंट है. एक आधार कार्ड पर एक व्‍यक्ति से संबंधित महत्‍वपूर्ण जानकारियां दर्ज होती हैं. जैसे जन्‍म तिथि, पता और मोबाइल नंबर इत्‍यादि.

यह भी पढ़ेंTax on Gold : आपको भी बेचना है सोना तो समझ लें टैक्‍स का गणित, इन तरीकों से बचा सकते हैं पूरी कर देनदारी

इसके बड़े पैमाने पर होने वाले उपयोग के कारण ही, आधार से संबंधित धोखाधड़ी भी ज्‍यादा होने लगी है. इसी को देखते हुए आधार जारी करने वाली संस्‍था, यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) समय-समय पर आधार यूजर्स को इसे सुरक्षित रखने के बारे में सलाह देती रहती है.

अब UIDAI ने कहा, मोबाइल से लिंक जरूर करें

अब एक बार फिर यूआईडीआई एक ट्वीट (UIDAI Tweet) के माध्‍यम से आधार को सुरक्षित बनाने का तरीका सुझाया है. यूआईडीएआई का कहना है आधार के साथ यूजर का मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए. आधार की सुरक्षा के लिए यह बहुत जरूरी है. ट्वीट में यूआईडीएआई ने लिखा है, “आधार में अपना मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखिए. अगर आपको आधार के साथ लिंक्‍ड मोबाइल नंबर या ई-मेल के संबंध में कोई शंका हो तो आप इस लिंक myaadhaar.uidai.gov.in/verify-email-mobile की सहायता से उसे किसी भी समय वेरिफाई कर सकते हैं.”

यूआईडीएआई का कहना है कि आधार के साथ लिंक्‍ड ई-मेल और मोबाइल नंबर आधार से संबंधित फ्रॉड को रोकने में बहुत सहायक हैं. इसलिए इनको हमेशा अपडेटेड रखना चाहिए. इसका मतलब यह है कि अगर आप अपना मोबाइल नंबर या ई-मेल बदलते हैं तो इनको आधार में भी बदलवा लेना चाहिए.

मोबाइल नंबर और ई-मेल वेरिफिकेशन करके आप यह देख सकते हैं कि जो मोबाइल नंबर और ई-मेल आपने आधार के साथ लिंक कराया था, वो उसके साथ लिंक्‍ड है या नहीं. अगर आपके पास दो मोबाइल नंबर है और आपको याद नहीं है कि आधार के साथ आपने कौन-सा नंबर लिंक कराया है तो आप वेबसाइट के माध्‍यम से जान सकेंगे कि आपका कौन-सा नंबर लिंक्‍ड है.

यह भी पढ़ेंBank Of Baroda: खुशखबरी! कार खरीदने वालों को मिलेगा सस्ता लोन, BoB ने घटाई ब्याज दरें, कम हो गई आपकी EMI

सबसे पहले http://www.uidai.gov.in पर जाएं.

अब ‘माई आधार’ टैब में ‘वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर’ विकल्प में से किसी एक को सेलेक्‍ट करें.

एक नया पेज खुलेगा. यहां अपना आधार नंबर दर्ज करें और मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी डालें, जो भी आप वेरिफाई करना चाहते हैं.

इसके बाद कैप्‍चा कोड दर्ज करके ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें.

मोबाइल नंबर डाला है तो उस पर ओटीपी आएगा, अगर ईमेल आईडी डाली है तो मेल पर ओटीपी आएगा.

अब निर्धारित जगह पर ओटीपी दर्ज करें.

अगर दर्ज किया गया मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी UIDAI के रिकॉर्ड से मेल खाते हैं तो स्‍क्रीन पर मैसेज मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी रिकॉर्ड से मैच होने का मैसेज आएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top