All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

आ गई फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल, ​एक बार चार्ज करने पर तय करती है 50KM का सफर

Ducati ने बाजार में अपनी पहली फोल्डिंग इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है जो कि वजन में इतनी हल्की है कि आप इसे एक हाथ में आसानी से उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इस साइकिल की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ.

Electric Cycle: लग्जरी और पावरफुल मोटरसाइकिल के क्षेत्र में Ducati ने अपनी एक खास और मजबूत पहचान बनाई है. वहीं अब इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक साइकिल के बाजार में भी एंट्री कर दी है. Ducati ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक साइकिल को मार्केट में लॉन्च किया है और खास बात है कि यह (Electric Cycle in India) कंपनी की एक फोल्डेबल साइकिल है. इसे Ducati MG20 Electric foldable cycle नाम से पेश किया गया है.

फोल्ड करके कहीं भी ले जाना आसान

Ducati MG20 Electric foldable cycle की बात करें तो यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक साइकिल है (Foldable Cycle) और इसकी खासियत है कि आप इसे फोल्ड करके कहीं भी आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर लेकर जा सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इस साइकिल को सिटी राइडिंग के लिए डिजाइन किया गया है. 

सिंगल चार्ज में चलती है 50 किमी

Ducati MG20 इलेक्ट्रिक साइकिल है और इसको एक बार चार्ज करने के बाद आप 50 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक साइकिल को बिल्कुल एक मोटरसाइकिल की तरह तैयार किया गया है. इसमें आपको मजबूत रिम्स मिलेंगी और डिजाइन काफी स्लीक है. इसमें उपयोग किया गया मैटेरियर इसे हैंडल करने में आसानी देता है.

लगा है वॉटरप्रूफ एलसीडी पैनल

इस ​साइकिल का वजन काफी हल्का है और इसमें यूजर्स की सुविधा के लिए वॉटरप्रूफ एलसीडी पैनल दिया गया है. यानि अगर आप बारिश में भी साइकिल चला रहे हैं तो एलसीडी पैनल को कोई नुकसान नहीं होगा. इस ​साइकिल में लगे फ्रंट LED लैंप और पहियों पर रिफ्लेक्टिव स्ट्रिप्स ओप्टिमल विजिबलिटी और सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है.

कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Ducati MG20 Electric foldable cycle की कीमत 1,663 डॉलर यानि करीब 1.29 लाख रुपये हैं. हालांकि, अभी भारत में इसकी कीमत व उपलब्धता को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top