All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today : हाई से करीब 6 हजार रुपये सस्‍ता बिक रहा सोना, चेक करें आज कितना है 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट

gold

सोने की कीमत में आज सुबह लगातार दूसरे दिन कमजोरी देखी गई. ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में आज सोने की मांग कम रही और एमसीएक्‍स पर वायदा भाव नीचे आ गया. वैसे तो सोना अभी 51 हजार के आसपास बिक रहा है लेकिन अपने हाई से यह करीब 6 हजार रुपये टूट चुका है.

नई दिल्‍ली. ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में मंगलवार सुबह सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दिखी है, लेकिन सोना अभी अपने हाई रेट से करीब 6 हजार रुपये सस्‍ता बिक रहा है. चांदी की कीमतों में भी आज गिरावट दिखी और भाव 62 हजार के नीचे आ गए.

यह भी पढ़ेंSEBI IPO New Rules: आईपीओ में आवेदन के नियम को सेबी ने बनाया सख्त, नया नियम 1 सितंबर 2022 से होगा लागू

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 14 रुपये गिरकर 56,901 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत लगभग इसी स्‍तर पर हुई और निवेशकों की बिकवाली से कुछ ही देर में वायदा भाव पिछले सत्र से 0.03 फीसदी नीचे आ गए. सोने का भाव भी अपने हाई रेट से करीब 6 हजार रुपये सस्‍ता चल रहा है. मार्च की शुरुआत में सोने की कीमत 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गई थी.

चांदी में भी दिखी गिरावट
सोने की तर्ज पर आज चांदी का वायदा कारोबार भी कमजोर दिख रहा है. एमसीएक्‍स पर आज सुबह चांदी का वायदा भाव 320 रुपये घटकर 61,562 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया. इससे पहले चांदी का भाव 61,597 रुपये पर खुला और मांग घटने पर जल्‍द ही पिछले भाव से 0.52 फीसदी गिरकर कारोबार करने लगा. चांदी का भी मौजूदा रेट उसके हाई से करीब 12 हजार रुपये कम चल रहा है. मार्च की शुरुआत में चांदी का वायदा भाव 73 हजार के ऊपर चल रहा था.

यह भी पढ़ेंPM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी ने कर दिया ट्रांसफर, ऐसे चेक करें अपने खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का पैसा!

ग्‍लोबल मार्केट में आज कितना भाव
आज सुबह ग्‍लोबल मार्केट में भी सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव दिख रहा है. सोने की कीमत जहां मामूली रुपये से बढ़ी है, वहीं चांदी में गिरावट आई है. सुबह अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,852.63 डॉलर प्रति औंस रहा जो पिछले रेट से 0.01 फीसदी अधिक है. चांदी का हाजिर रेट आज सुबह 0.32 फीसदी गिरकर 21.86 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया.

क्‍यों आ रही कीमतों में गिरावट
सोने के भाव में आज लगातार दूसरे सत्र में कमजोरी देखी जा रही है. इसका सबसे बड़ा कारण अमेरिकी डॉलर का नीचे आना है. साथ ही अमेरिका में बांड यील्‍ड भी कम हो रही है, जिससे सोने की मांग पर असर पड़ा है. ग्‍लोबल मार्केट में सोने की खपत और कीमत घटने से भारतीय बाजार को भी इसका लाभ मिलेगा. यहां शादियों का सीजन होने के बावजूद सोने के भाव में कमी देखी जा रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top