All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Warren Buffett Forecast: वॉरेन बफे ने कर दी ऐसी भव‍िष्‍यवाणी, सुनकर उड़ गई शेयर मार्केट के न‍िवेशकों की नींद

Warren Buffett

Warren Buffett Forecast: द‍िग्‍गज न‍िवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) कुछ भी कहते हैं तो न‍िवेशक उन्‍हें ध्‍यान से सुनते हैं और उनकी हर कोश‍िश रहती है क‍ि उसे फॉलो क‍िया जाए. इसका मुख्‍य कारण है उनका शेयर मार्केट का जबरदस्‍त अनुभव. इतना ही नहीं उन्‍होंने स्‍टॉक मार्केट से अकूत दौलत कमाई है. अब शेयर बाजार में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच उन्‍होंने शेयरों में 50 प्रत‍िशत तक की ग‍िरावट के ल‍िए तैयार रहने को कहा है.

ये भी पढ़ें:-कोटक महिंद्रा बैंक ने सेविंग्स अकाउंट और FD पर बढ़ाईं ब्याज दरें, जानिए नए रेट्स

50 प्रत‍िशत की ग‍िरावट के ल‍िए रहे तैयार

वॉरेन बफे ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीड‍ियो शेयर कि‍या है. इस वीड‍ियो में वह शेयर बाजार में निवेश करने वाले न‍िवेशकों को सलाह दे रहे हैं. उन्‍होंने इनवेस्‍टर्स से कहा क‍ि उन्‍हें शेयरों में 50 प्रत‍िशत की ग‍िरावट के ल‍िए तैयार रहना चाह‍िए. इंस्‍टाग्राम पर यह वीड‍ियो वॉरेट बफे वीड‍ियोज (Warren Buffett Videos) हैंडल से शेयर क‍िया गया है.

उधार के पैसे लगाने वाले हो जाएंगे बर्बाद!

वॉरेन बफे ने वीड‍ियो में यह भी कहा क‍ि बर्कशायर के इत‍िहास में ऐसा तीन बार हुआ है जब शेयर बाजार 50 प्रत‍िशत तक ग‍िरा है. उन्‍होंने न‍िवेशकों को चेतावनी देते हुए यह भी कहा क‍ि अगर आपने उधार के पैसे से शेयर में इनवेस्‍ट क‍िया है तो आप बर्बाद हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें–  RBL बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, एफडी रेट्स में हुआ बदलाव, जानिए नई दरें

खुद के द‍िमाग से ले इनवेस्‍टमेंट का फैसला

उन्‍होंने कहा जब बर्कशायर (Berkshire) का शेयर ग‍िरा तो कंपनी के साथ कुछ भी गलत नहीं था. उन्‍होंने कहा न‍िवेशक का द‍िमाग सही रहना चाह‍िए. ऐसा नहीं होने पर आपकी ज‍िंदगी गलत टाइम पर शेयर परचेज करने और उसे सेल करने में ही बीत जाएगी और आप नुकसान का रोना रोते रहेंगे. इनवेस्‍टर्स कीमतों में उतार-चढ़ाव होने पर दूसरों की सलाह पर फैसले लेते हैं.

लंबे समय तक न‍िवेश के ल‍िए रहे तैयार

उनका कहना है क‍ि यद‍ि आप क‍िसी शेयर में लंबे समय तक न‍िवेश करके नहीं रख सकते तो आपको नहीं खरीदना चाह‍िए. वह कहते हैं ज‍िस तरह आप खेत को लंबी अवध‍ि के ल‍िए अपने पास रखते हैं, उसी तरह शेयर रखने के ल‍िए आपको फाइनेंश‍ियल और साइकोलॉज‍िकली तैयार रहने की जरूरत है. बफे ने एक इंटरव्‍यू के दौरान भी यह कहा था क‍ि आपको उन्‍हीं कंपन‍ियों में न‍िवेश करना चाह‍िए, ज‍िसे वे समझते हैं. उन्‍हें यह उम्‍मीद रखनी चाह‍िए क‍ि कंपनी के शेयर लॉन्‍ग टर्म में अच्‍छा मुनाफा देंगे.

ये भी पढ़ें–  Mutual Fund: जानिए शेयर बाजार की उथल-पुथल में कौन से म्यूचुअल फंड दे सकते हैं बेहतर रिटर्न?

इस फॉर्मूले पर काम करते हैं बफे

वॉरेन बफे शेयरों की खरीद के ल‍िए तीन न‍ियमों की मदद लेते हैं. वह कहते हैं पहला न‍ियम तो यह है क‍ि कंपनी को ब‍िजनेस में लगाई गई रकम पर अच्‍छी इनकम होनी चाह‍िए. दूसरा, कंपनी का मैनेजमेंट ईमानदार और स्‍क‍िल्‍ड मैनेजर्स के हाथ में हो. तीसरा कंपनी का शेयर प्राइस सही हो.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top