All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

4 मीटर की इन 3 SUV से धमाका करने की तैयारी में है Maruti Suzuki! जानें इनके नाम और लॉन्च की अपडेट

Maruti Suzuki SUVs: Maruti Suzuki India Limited दो अलग-अलग स्टाइल की सब-4 मीटर SUV तैयार कर रही है. यह हाल ही में लॉन्च होने वाली ब्रेजा से अलग हैं.

Maruti Suzuki New Sub-4 Meter SUVs: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अगले 1 से 2 सालों में कई नई एसयूवी पेश कर सकती है. इनमें 2022 ब्रेज़ा के साथ ही अन्ये मध्यम आकार की एसयूवी भी शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि MSIL (Maruti Suzuki India Limited) दो अलग-अलग स्टाइल की सब-4 मीटर SUV भी तैयार कर रही है. यह SUVs 2023 में पेश कीजा सकती हैं, जिन्हें नई Brezza के साथ बेचा जाएगा.

2022 Maruti Brezza

मारुति सुजुकी 30 जून को 2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा लॉन्च होने वाली है. नई ब्रेज़ा में नया 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन होगा, जो नई Ertiga और XL6 में भी मिलता है. यह इंजन 103bhp पावर और 137Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है. यह मौजूदा मॉडल की तरह ही सब-4 मीटर SUV होगी.

MARUTI JIMNY

मारुति सुजुकी 2023 में नई जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी को देश में पेश कर सकती है. नया मॉडल लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस पर आधारित होगा. इंडिया-स्पेक मॉडल 5-सीटर SUV होगी, जो Sierra SUV के लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन पर आधारित होगी. इसे वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2023 के बीच पेश किया जा सकता है. यह लंबाई में 4 मीटर से कम होगी और महिंद्रा थार (3-दरवाजे वाली) से सस्ती हो सकती है.

MARUTI YTB COUPE SUV

मारुति सुजुकी एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी तैयार कर रही है, जिसका कोडनेम YTB है. इसके 2023 ऑटो एक्सपो में अनवील किए जाने की उम्मीद है. यह Futuro e-Concept का उत्पादन वर्जन हो सकती है. इसके सुजुकी के HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की संभावना है. नई बलेनो भी इसे प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. यह बाजार में Venue, Sonet और XUV300 के हाई-स्पेक वेरिएंट को टक्कर दे सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top