All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Update: शेयर बाजार में आई बहार, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुले, जानिए कौन से शेयर्स हैं टॉप गेनर

Stock Market

Stock Market Update: ग्लोबल मार्केट से म‍िले कमजोर संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन भारतीय शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ खुला. आइये जानते हैं ताजा अपडेट.

Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट से आ रहे मिले-जुले संकेतों के बीच शेयर मार्केट आज हरे निशान पर खुला. प्री-ओपन सेशन में ही बाजार में हरियाली देखने को मिली. आज बाजार खुलने के समय सेंसेक्स 84.61 अंक की बढ़त यानी 0.16 फीसदी की बढत के साथ 51,445.03 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 46.90 अंक यानी 0.31 फीसदी बढ़त के साथ 15,340.40 पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ेंMultibagger Stock: 58 पैसे के मल्टीबैगर स्टॉक का कमाल, 10,000 रुपये को बना दिया 2.53 करोड़

आज के ट्रेडिंग सेशन में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी दिख रही है. 30 अंकों वाले  सेंसेक्स के 18 शेयर हरे निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, HDFC ट्विंस, HINDUNILVR, DRREDDY, WIPRO, TITAN और TCS शामिल हैं.

बाजार की ओपनिंग 

प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 109.61 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढत के साथ 51,479.03 पर खुला, जबकि निफ्टी भी 41.00 अंक की यानी 0.27 फीसदी की बढत के साथ 15,334.50 पर खुला. 6 सत्रों में 52 हफ्ते के न‍िचले स्‍तर तक जाने के बाद शेयर बाजार में फिर से रौनक लौटी है. 

अमेर‍िकी शेयर बाजार भी नीचे

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं स्टॉक फ्यूचर्स में दबाव नजर आया है. इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिला. S&P 500 में कुछ उछाल नजर आया लेकिन ओवरआल पूरा हफ्ता साल 2020 के बाद से सबसे कमजोर रहा. शु​क्रवार को Dow Jones में 38.29 अंकों की कमजोरी रही और यह 29,888.78 के स्तर पर बंद हुआ. 

ये भी पढ़ें–:Indian Railways: बदल गए ट्रेन में रात को सफर करने के न‍ियम, जान लीजिये वरना नहीं कर पाएंगे यात्रा

शुक्रवार को शेयर बाजार का हाल

वहीं पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 1045.60 अंक टूटकर 51,495.79 पर बंद हुआ, जबकि 50 अंक वाला न‍िफ्टी 331.55 प्‍वाइंट टूटकर 15,360.60 अंक के स्‍तर पर आ गया. शेयर बाजार की र‍िकार्ड ग‍िरावट से न‍िवेशकों के गुरुवार को 5 लाख करोड़ से भी ज्‍यादा डूब गए. वहीं, प‍िछले पांच कारोबारी सत्र में सेंसेक्‍स में 3,824.49 अंक की ग‍िरावट आ चुकी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top