All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

HDFC Life अब तक का सबसे ज्यादा बोनस देगी, 2465 करोड़ रुपए की घोषणा, 5.87 लाख पॉलिसीहोल्डर्स को फायदा

एचडीएफसी लाइफ ने 2465 करोड़ रुपए के बोनस की घोषणा की है. 5.87 लाख पॉलिसीधारक इस बोनस के लिए पात्र हैं. यह कंपनी का अब का सबसे ज्यादा बोनस है.

मुंबई. एचडीएफसी लाइफ ने अपने पार्टिसिपेटिंग प्लान्स पर अब तक का सबसे ज्यादा बोनस देने की घोषणा की है. अप्रैल 2022 में हुई कंपनी की बोर्ड बैठक में 2465 करोड़ रुपए के बोनस की घोषणा की गई थी. 5.87 लाख पॉलिसीधारक इस बोनस के लिए पात्र हैं. 2465 करोड़ रुपए की कुल राशि में से 1,803 करोड़ रुपए इस वित्तीय वर्ष में मेच्योर पॉलिसियों पर बोनस के रूप में या नकद बोनस के रूप में दिया जाएगा. शेष बोनस राशि भविष्य में दी जाएगी. जब परिपक्वता, मृत्यु या सरेंडर के कारण पॉलिसी खत्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ें Indian Railways: श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात, इन ट्रेनों की हुई बहाली

कंपनी द्वारा अब तक के सबसे अधिक बोनस की घोषणा पर , एचडीएफसी लाइफ की एमडी और सीईओ विभा पडलकर ने कहा, “हमें साल दर साल बाजार प्रतिस्पर्धी बोनस भुगतान की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह हमारे पॉलिसीधारकों की अपेक्षाओं को पार करने का हमारा तरीका है, जो खुद को और अपने प्रियजनों को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने में दृढ़ता से विश्वास करते हैं. हमें अपनी गाढ़ी कमाई सौंपते हैं. उन्होंने हम पर जो भरोसा जताया है, उसे बनाए रखने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. सभी को वैल्यू प्रदान करते रहना हमारा वादा है.”

साल 2000 में स्थापित
एचडीएफसी लाइफ भारत के प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस संस्थान एचडीएफसी लिमिटेड और वैश्विक निवेश कंपनी एबर्डन (मॉरीशस होल्डिंग्स) 2006 लिमिटेड के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है. 2000 में स्थापित, एचडीएफसी लाइफ भारत में एक अग्रणी और लिस्टेड कंपनी है.

यह लॉन्ग टर्म जीवन बीमा की सर्विस देती है. यह व्यक्तिगत और ग्रुप में बीमा की एक लंबी रेज ग्राहकों को देती है. इसमें सुरक्षा, पेंशन, बचत, निवेश और स्वास्थ्य जैसी विभिन्न सर्विस मिलती है.

ये भी पढ़ें– क्रिप्टोकरेंसी मार्केट: बिटकॉइन, इथेरियम में गिरावट, शिबा इनु में जबरदस्त उछाल

372 शाखाएं 
31 मार्च, 2022 तक, कंपनी के पास अपने पोर्टफोलियो में 39 व्यक्तिगत और 13 समूह उत्पाद थे. एचडीएफसी लाइफ के पास 372 शाखाएं हैं जिसकी वजह इसकी पहुंच बड़ी आबादी तक है. एचडीएफसी लाइफ की लगभग 300 साझेदारियां हैं, जिसमें एनबीएफसी, एमएफआई और एसएफबी जैसे पारंपरिक पार्टनर शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top