South Africa Shootout: साउथ अफ्रीका के सोवेटो टाउनशिप के एक बार में गोलीबारी हो गई. इस शूटिंग में 14 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. पुलिस ने बताया कि ये गोलीबारी देर रात हुई.
South Africa Shootout: साउथ अफ्रीका के सोवेटो टाउनशिप में जोहान्सबर्ग के पास एक बार में गोलीबारी हो गई. इस शूटिंग में 14 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. पुलिस लेफ्टिनेंट इलियास मावेला ने बताया कि ये गोलीबारी बीती रात हुई करीब 12.30 बजे हुई.
ये भी पढ़ें– Vietjet Airline Offer: 26 रुपये में मिल रहा हवाई टिकट, देश छोड़ विदेश घूमने का शानदार मौका; बस इस तारीख तक है ऑफर
मौके पर हो गई 12 की मौत
पुलिस लेफ्टिनेंट ने बताया कि जब हम मौके पर पहुंचे तब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी थी. मावेला ने कहा कि 11 अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में दो की और मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई.
हमलावर गोलीबारी के बाद मौके से फरार
जानकारी के मुताबिक, जहां हमला हुआ वो बार वेटो के ऑरलैंडो जिले में है. ये जोहान्सबर्ग की सबसे बड़ी बस्ती है. हमलावर आधी रात को बार में घुसा और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगा. बताया जा रहा है कि हमलावर गोलीबारी के बाद मौके से फरार हो गया. इस हमले में घायल 9 लोगों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें– मात्र 1,497 रुपये में करें हवाई सफर, सीमित समय के लिए है ऑफर, सीटें भी लिमिटेड
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस लेफ्टिनेंट इलियास मावेला ने कहा, शुरुआती जांच से पता चलता है कि लोग बार में मस्ती कर रहे थे. इसी दौरान वहां हमलावर पहुंच गया और गोलीबारी करने लगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.