All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Income Tax Notice: आपको भी आ सकता है 143 (1) नोटिस? क्या है इसका मतलब और कैसे देना चाहिए जवाब, यहां जानिए

Income tax notice: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन नजदीक आ रही है. 31 जुलाई 2022 तक रिटर्न फाइल करना है. अगर आप नए टैक्सपेयर हैं, तो आपको रिटर्न भरने से पहले कुछ चीजें जानना जरूरी है. टैक्स रिटर्न फाइल करने की एक प्रक्रिया होती है. इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही रिफंड जारी किया जाता है. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के बाद इसका वेरिफिकेशन होता है. वेरिफिकेशन के बाद जब इसे सबमिट करने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जांच करता है.

ये भी पढ़ें:- मकान बनाने का सही समय, सरिया 2000 रुपये क्विंटल सस्ता, ईंट-सीमेंट के भी गिरे भाव

ITR में लेटर ऑफ इंटीमेशन क्या होता है?

टैक्स की भाषा में इसे लेटर ऑफ इंटीमेशन (Letter of Intimation) कहा जाता है. ये नोटिस बताता है कि आपकी तरफ से भरा गया रिटर्न सही है या गलत. रिटर्न फाइल करने के दौरान अगर आपने इंटरेस्ट की जानकारी (data) गलत भरी है या फिर कोई छोटी-मोटी गलती हुई है तो भी ऐसा नोटिस आ सकता है. यह नोटिस बताता है कि रिटर्न में जो भी गलतियां की हैं, उन्हें ठीक कर लें.

क्यों हो सकता है Income tax notice का मतलब?

ये भी पढ़ें:- छोटे टैक्सपेयर्स को अब परेशान नहीं करेगा इनकम टैक्स विभाग, जानिए- नियमों में क्या हुआ बदलाव?

> अगर इनकम टैक्स रिटर्न के दौरान जो टैक्स भरा है, आपकी देनदारी उससे ज्यादा बन रही हो.

> अगर आपने रिटर्न के दौरान जो टैक्स भरा है, आपकी देनदारी उससे कम बन रही हो या फिर आपने रिटर्न सही भरा है.

> एक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसा नोटिस अक्सर हर करदाता के पास आता है. अगर आपके पास ऐसा नोटिस नहीं आता है तो आप मान सकते हैं कि आपका रिटर्न प्रोसेस नहीं किया गया है.

income tax notice का जवाब देने में न करें देरी

ये भी पढ़ें:-अगर आप नए आयकरदाता हैं, तो यहां समझें ITR फाइल करने की बारीकियां, यह भी जानें कब आता है रिफंड? 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से इसको लेकर मेल भेजे जा रहे है. टैक्स एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 143(1) के तहत आने वाले टैक्स नोटिस को नोटिस ऑफ डिमांड कहा जाता है. यानी अगर आपकी कोई टैक्स देनदारी बकाया है तो आप इस मैसेज के मिलने से 20 दिनों के भीतर उसका भुगतान कर दें. अगर आप इसमें देरी करते हैं तो 30 दिन बीत जाने के बाद आपको एक फीसदी की दर से मासिक ब्याज अदा करना होगा.

अब क्या करना चाहिए? (How to check Income tax refund status)

ये भी पढ़ें:-आयकर विभाग का दावा- ‘Dolo-650 बनाने वाली कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए डॉक्टरों को दिये 1,000 करोड़ के गिफ्ट’

(1) इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको होमपेज पर बाईं तरफ के कॉलम में 9वें नंबर पर ITR Status लिखा मिलेगा.

(2) इस पर क्लिक करेंगे तो नया पेज खुलेगा जहां आपको पैन नंबर, आईटीआर अकनॉलेजमेंट नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा. ध्यान रहे कि अकनॉलेजमेंट नंबर आईटीआर सबमिट करने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके रजिस्टर्ड मेल आईडी पर भेजता है.

(3) ये सारे डीटेल सबमिट करने के बाद आईटीआर प्रोसेसिंग की स्थिति पता चल जाएगी. अगर रिटर्न प्रोसेस नहीं हुआ है तो Return Submitted and verified और प्रोसेस हो गया तो Return Processed and Refund Paid लिखा हुआ आएगा.

(4) अगर आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर लॉग इन करेंगे तो डैशबोर्ड पर Filing of Income Tax Return और नीचे View Returns/Forms लिखा मिलेगा.

(5) आप दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो नया पेज खुलेगा जिसमें ऊपर आपका पैन नंबर अपलोड रहेगा और नीचे असेसमेंट इयर (आकलन वर्ष) एवं इनकम टैक्स रिटर्न का सिलेक्शन करना होगा.

(6) फिर सबमिट करने के बाद रिटर्न स्टेटस दिख जाएगा. अगर रिटर्न प्रोसेस नहीं हुआ होगा तो स्टेटस में Successfully verified लिखा होगा.

(7) ITR Processed लिखा हो तो समझ लीजिए कि आपका आईटीआर प्रोसेस हो चुका है.

Demand Notice (under Section 156)

धारा 156 के तहत एक इनकम टैक्स का नोटिस बकाया बकाया राशि, ब्याज, जुर्माना इत्यादि के खिलाफ जारी किया जाता है. ऐसी सूचनाएं आम तौर पर आयकर रिटर्न के पोस्ट असेसमेंट के बाद भेजी जाती हैं. नोटिस, असेसमेंट ऑफिसर इसे जारी करता है जो ड्यू अमाउंट के लिए निर्देश देता है और किसी भी जुर्माना से बचने के लिए टैक्सपेयर को समय पर बकाया राशि को जमा करने के लिए कहता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top