भारत में 5G सर्विस लॉन्च होने का सबको इंतजार है. ऐसे में अब सरकार ने खुलासा कर दिया है कि कब तक यह सर्विस शुरू होंगी और इनकी कीमतों पर भी सरकार ने बड़ी बात बताई है.
ये भी पढ़ें– Battery Waste Management : फायदे की खबर! ग्राहकों से बैटरी वापस खरीदेंगी कंपनियां,सरकार ने क्यों दिया यह आदेश
5G Services in India: भारत में 5G सेवाएं 12 अक्टूबर तक शुरू होंगी. इतना ही नहीं इसकी कीमतें भी काफी सस्ती होने की संभावना है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सिस्टम्स का इंस्टालेशन किया जा रहा है. जल्द ही टेलिकॉम ऑपरेशन्स 5G सेवाओं के रोलआउट के साथ आने वाला है. अश्वनी वैष्णव ने कहा, ‘हम 5G सेवाओं को तेजी से शुरू करने की योजना बना रहे हैं. दूरसंचार ऑपरेटर उस संबंध में काम कर रहे हैं और इंस्टॉलेशन किए जा रहे हैं. उम्मीद है कि हमें 12 अक्टूबर तक 5जी सेवाएं शुरू कर देनी चाहिए और फिर शहरों और कस्बों में इसका विस्तार करना चाहिए.’ 5जी सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा और पहले चरण के दौरान केवल 13 चयनित शहरों को तेज गति वाली 5जी इंटरनेट सेवाएं मिलेंगी।
केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि 5जी सेवाओं के देश के हर हिस्से तक पहुंचने की उम्मीद है और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कीमतें सस्ती रहें. उन्होंने कहा, ‘हमारी उम्मीदें हैं कि 5G अगले दो से तीन वर्षों में देश के हर हिस्से में पहुंच जाना चाहिए. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह किफायती रहे. उद्योग शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.’
गौरतलब है कि 3G और 4G की तरह, टेलीकॉम कंपनियां भी जल्द ही समर्पित 5G टैरिफ प्लान की घोषणा करेंगी. विशेषज्ञों के अनुसार, उपभोक्ता अपने डिवाइस पर 5G सेवाओं का उपयोग करने के लिए अधिक भुगतान कर सकते हैं
ये भी पढ़ें– SEBI ने टाइटन में इनसाइडर ट्रेडिंग करने वाले लोगों पर लगाया जुर्माना, जानिए क्या है मामला.
रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने फिलहाल इस मामले में चुप्पी साधी हुई है. ये सभी टेलिकॉम कंपनिया अभी आंतरिक रूप से विचार-विमर्श कर रही हैं कि यूजर के लिए रेट कितना और कैसे बढ़ाए जाएं. इसके साथ अलावा टेलिकॉम कंपनियां स्मार्टफोन निर्माताओं के साथ भी बातचीत कर रही हैं ताकि आकर्षक डेटा बंडलिंग ऑफ़र लाए जा सकें. बता दें कि डेटा बंडलिंग वो ऑफर होते हैं, जिनमें यूजर को फोन खरीदने पर कुछ खास मात्रा में डाटा मुफ्त मिलता है.